मेरठः फलावदा थाना क्षेत्र में बारहवीं के छात्र का रविवार देर शाम शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि छात्र राजदीप डेयरी पर दूध देने गया था, लेकिन वह लापता हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फलावदा थाना क्षेत्र के नंगला हरेरू गांव निवासी राजदीप कृषक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था. रविवार की शाम को वह डेयरी पर दूध देने के लिए गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी आसपास तलाश की और इसी बीच नजदीक के गांव कुंडा के रास्ते में वहां के स्थानीय लोगों को गंभीर हालत में राजदीप तड़पते हुए जमीन पर पड़ा मिला. कुंडा गांव के दो युवक उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब पुलिस उन दोनों युवकों से ही पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, फलावदा पुलिस ने मौके पर जाकर पूरी घटना की जानकारी भी की है, लेकिन हत्या का सुराग नहीं लग पाया है. मृतक का पंचनामा भरकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. राजदीप परिवार का सबसे छोटा सदस्य था. उसकी मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.