मेरठ: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किये जाने के बाद रोज मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार को पालने वाले लोगों के सामने मुश्किल आ खड़ी हुई है. ऐसे लोगों के घरों में चूल्हा भी नहीं जल रहा है. बुधवार को थाना कंकरखेड़ा में इमरान नाम का एक मजदूर अपने परिवार के साथ पहुंचा और थाना प्रभारी से बोला साहब बच्चे दो दिन से भूखे हैं. थाना प्रभारी ने ऐसी हालत देखते हुए परिवार की मदद करने का फैसला लिया. इसके साथ कई और लोगों को भी पार्षद की मदद से खाने के पैकेट बांटे.
यह मामला थाना कंकरखेड़ा के लाला मोहम्मदपुर गांव का है. यहां रहने वाला इमरान मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है. लॉकडाउन होने के कारण वह काम पर नहीं जा रहा है, जिस कारण दो दिन से उसके घर पर चूल्हा तक नहीं जला. इमरान आज अपने परिवार के साथ थाना कंकरखेड़ा पहुंचा और वहां मौजूद थाना प्रभारी बिजेंद्र पाल सिंह राणा से बोला कि दो दिन से पूरे परिवार ने कुछ नहीं खाया है. सब घर में ही भूखे रह रहे हैं. इस पर थाना प्रभारी ने इमरान को अपने ऑफिस में बैठाया और उसे राशन मंगाकर दिया.
इसके अलावा उसे 500 रुपये भी दिए और कहा कि उसे आगे भी राशन की कमी नहीं होने दी जाएगी. थाना प्रभारी के इस प्रयास से इमरान और उसके परिवार के चेहरों पर खुशी लौट आई है. उन्होंने थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया.
पढ़ें: सीएम योगी ने दी चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं, लोगों से की घर में रहकर अनुष्ठान करने की अपील
इसके अलावा पार्षद राजेश खन्ना ने थाना प्रभारी के साथ मिलकर कंकरखेड़ा क्षेत्र में गरीबों को खाना बांटा. पार्षद और थाना प्रभारी ने मिलकर खाने के करीब 250 पैकेट बांटे हैं. पार्षद राजेश खन्ना ने बताया कि आगे भी वह गरीबों को खाना बांटते रहेंगे.