मेरठ : दहेज में 20 लाख रुपए न मिलने पर लड़के वाले बारात लेकर नहीं आए. दुल्हन रात के 11 बजे तक सज-धजकर दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन न दूल्हा आया न बारात. अब इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से थाने में शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एएसपी विवेक यादव ने बताया कि मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सेक्टर-3 माडवपुरम में रहने वाले जीवन लाल कश्यप की पुत्री नीतू की शादी ग्राम दबथवा निवासी ईश्वर उर्फ हर्ष के साथ तय हुई थी. एक दिन पहले यानी 21 फरवरी को नीतू के परिजन और रिश्तेदार सगाई चढ़ाकर आए थे. 22 फरवरी की शाम को बारात आनी थी. लड़की पक्ष के लाेग शादी की तैयारियाें में जुटे हुए थे. इस बीच अचानक वर पक्ष की तरफ से 20 लाख रुपए दहेज की मांग रख दी गई. परिजनाें ने मांग पूरी करने से इंकार कर दिया. इस पर लड़के वालाें ने बारात लाने से मना कर दिया.
नीतू के परिजनों का आरोप है कि दिनभर गहमा गहमी बनी रही. शादी कराने में मध्यस्थता कर रहे व्यक्ति की तरफ से आश्वासन मिलता रहा कि सब ठीक हो जाएगा, बारात जरूर आएगी. अब युवती का कहना है कि उनसे 20 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की गई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि एक दिन पहले ही वधू पक्ष सगाई चढ़ाकर आया था. इसमें काफी दान दहेज भी दिया गया था. इसके बावजूद वे अचानक ज्यादा दहेज की मांग करने लगे.
युवती के परिजनों ने बताया कि सगाई में दी गई कार और अन्य सामान दूल्हे के परिवार के लोग उनके घर के द्वार पर छोड़कर चले गए हैं. दूल्हे समेत उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दुल्हन ने खुद मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दर्ज कराई है. मामले में एएसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. तहरीर के आधार कार्रवाई पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें : शादी के बंधन में बंधीं अंतर्राष्ट्रीय पहलवान दिव्या काकरान, आशीर्वाद देने पहुंचीं कई हस्तियां