ETV Bharat / state

पार्षदों से मारपीट मामला: मंत्री-विधायक के बचाव में उतरे दलित पार्षद, विपक्षियों पर बदसलूकी का आरोप - मेरठ नगर निगम

मेरठ नगर निगम (Meerut Municipal Corporation) में हुई मारपीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी की दलित महिला पार्षदों ने विपक्ष के पार्षदों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्षदों ने मेरठ आईजी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 10:09 PM IST

बीजेपी के महानगर अध्यक्ष ने बताया.

मेरठ: नगर निगम में पार्षदों के साथ 30 दिसंबर को हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. अब तक विपक्ष इस मामले पर एकजुट होकर भाजपा को घेरने का काम कर रहा था. वहीं, मंगलवार को बीजेपी भी विरोध पर उतर आई है. बीजेपी जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष ने पार्टी के 14 दलित पार्षदों के साथ आईजी से मुलाकात की. बीजेपी ने विपक्ष के पीटने वाले पार्षदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के एक मंत्री और विधायक पर पार्षदों के साथ मारपीट का आरोप लगा था. जिसके बाद बीजेपी अपने मंत्री और विधायक के बचाव में उतर आई है. विपक्ष की एकजुटता के खिलाफ बीजेपी के 14 दलित पार्षदों ने जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के साथ मिलकर आईजी से मुलाकात से शिकायत की है. आरोप है कि विपक्ष के पार्षद नगर निगम में हो रही बैठक में महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहे थे. पार्षदों ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.


बता दें कि मेरठ नगर निगम की बैठक के दौरान हंगामा हो गया था, जिसमें मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर और बीजेपी के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज पर मारपीट करने का आरोप लगा था. इस मारपीट को लेकर विपक्ष के नेताओं ने उन पार्षदों के घर जाकर मुलाकात की थी. विपक्ष के नेताओं में चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार को घेरा था. वहीं, इस मामले में मेरठ में विपक्ष की तरफ से मारपीट के पार्षदों के समर्थन में 10 जनवरी को महापंचायत में शामिल होने का ऐलान किया हुआ है. हालांकि इस पंचायत का स्वरूप क्या होगा, इसको लेकर अभी सब कुछ स्पष्ट नहीं है.

वहीं, बीजेपी के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पार्टी से जुड़े 14 दलित पार्षदों के साथ आईजी से मुलाकात करने पहुंच गए. दलित पार्षदों ने आरोप लगाया कि 3 समुदाय विशेष के पार्षदों ने महिला पार्षदों के साथ बदसलूकी की थी. बीजेपी ने अब पार्षदों के साथ ही इस मुद्दे को उठाने के विरोध में अपनी दलित महिला पार्षदों को आगे कर दिया गया. महिला पार्षदों ने आईजी से मिलकर आरोप लगाया है कि विपक्ष सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहा है. मेरठ आईजी निचिकीता झा ने भाजपा नेताओं को इस पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


यह भी पढ़ें- विद्यालय से नाम कटने पर गुस्साया 12वीं का छात्र, शिक्षक को लाठी-डंडे और सरिया से पीटा

यह भी पढ़ें- अब अयोध्या में तैयार होगा कांची कामकोटि मठ, दक्षिण भारतीय भक्त करेंगे प्रवास

बीजेपी के महानगर अध्यक्ष ने बताया.

मेरठ: नगर निगम में पार्षदों के साथ 30 दिसंबर को हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. अब तक विपक्ष इस मामले पर एकजुट होकर भाजपा को घेरने का काम कर रहा था. वहीं, मंगलवार को बीजेपी भी विरोध पर उतर आई है. बीजेपी जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष ने पार्टी के 14 दलित पार्षदों के साथ आईजी से मुलाकात की. बीजेपी ने विपक्ष के पीटने वाले पार्षदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के एक मंत्री और विधायक पर पार्षदों के साथ मारपीट का आरोप लगा था. जिसके बाद बीजेपी अपने मंत्री और विधायक के बचाव में उतर आई है. विपक्ष की एकजुटता के खिलाफ बीजेपी के 14 दलित पार्षदों ने जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के साथ मिलकर आईजी से मुलाकात से शिकायत की है. आरोप है कि विपक्ष के पार्षद नगर निगम में हो रही बैठक में महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहे थे. पार्षदों ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.


बता दें कि मेरठ नगर निगम की बैठक के दौरान हंगामा हो गया था, जिसमें मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर और बीजेपी के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज पर मारपीट करने का आरोप लगा था. इस मारपीट को लेकर विपक्ष के नेताओं ने उन पार्षदों के घर जाकर मुलाकात की थी. विपक्ष के नेताओं में चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार को घेरा था. वहीं, इस मामले में मेरठ में विपक्ष की तरफ से मारपीट के पार्षदों के समर्थन में 10 जनवरी को महापंचायत में शामिल होने का ऐलान किया हुआ है. हालांकि इस पंचायत का स्वरूप क्या होगा, इसको लेकर अभी सब कुछ स्पष्ट नहीं है.

वहीं, बीजेपी के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पार्टी से जुड़े 14 दलित पार्षदों के साथ आईजी से मुलाकात करने पहुंच गए. दलित पार्षदों ने आरोप लगाया कि 3 समुदाय विशेष के पार्षदों ने महिला पार्षदों के साथ बदसलूकी की थी. बीजेपी ने अब पार्षदों के साथ ही इस मुद्दे को उठाने के विरोध में अपनी दलित महिला पार्षदों को आगे कर दिया गया. महिला पार्षदों ने आईजी से मिलकर आरोप लगाया है कि विपक्ष सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहा है. मेरठ आईजी निचिकीता झा ने भाजपा नेताओं को इस पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


यह भी पढ़ें- विद्यालय से नाम कटने पर गुस्साया 12वीं का छात्र, शिक्षक को लाठी-डंडे और सरिया से पीटा

यह भी पढ़ें- अब अयोध्या में तैयार होगा कांची कामकोटि मठ, दक्षिण भारतीय भक्त करेंगे प्रवास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.