ETV Bharat / state

साले को जीजा की बहन से हुआ प्यार तो मार दी गोली - मेरठ में प्रेम प्रसंग में मारी गोली

मेरठ में एक शख्स ने सोमवार को साले को गोली मार दी. घायल को मवाना सीएचसी में भर्ती कराया गया.यहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में गोली मारी गई है.

मेरठ में प्रेम प्रसंग में मारी गोली
मेरठ में प्रेम प्रसंग में मारी गोली
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 2:08 PM IST

मेरठ में प्रेम प्रसंग में मारी गोली

मेरठ: एक शख्स ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने ही साले पर सोमवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. परिजनों ने उसे मवाना सीएचसी में भर्ती कराया है. इस गोलीकांड की वजह जीजा की बहन से साले का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को भी पकड़ लिया गया है. मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव लतीफपुर का है.

बता दें कि सन 2019 में लतीफपुर के निवासी वीर सिंह ने अपनी बेटी बेबी की शादी गांव दूधली के राहुल के साथ की थी. शादी के बाद से ही राहुल के यहां उसके साले आकाश का काफी आना जाना हो गया था. लगातार आवाजाही से राहुल की बहन से आकाश का प्रेम संबंध हो गए. इस दौरान जब दोनों में नजदीकी अधिक बढ़ गई तो उन्होंने शादी का इरादा करते हुए यह बात अपने परिजनों को बता दी. लेकिन, दोनों परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए.

इस संबंध में जब राहुल को जानकारी हुई तो उसने ससुराल पहुंचकर साले पर गोली चला दी. गोली आकाश के बाएं पैर, जांघ और सीधे हाथ में लग गई. इतना ही नहीं इस बीच आकाश के चचेरे भाइयों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो राहुल ने उन पर भी फायर झोंक दिया. इससे शुभम के हाथ और चेचर भाई गौतम उर्फ जोनी के पेट में भी गोली लग गई.

यह भी पढ़ें: अवैध निर्माण कार्य रोकने गए चौकी इंचार्ज पर पर हमला, गंभीर रूप से घायल

गोली लगने से घायल हुए एक अन्य युवक को मवाना सीएचसी में भर्ती किया गया है. सीएचसी से दोनों युवकों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मौके से फरार आरोपी राहुल और उसके दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार ने बताया कि पूरे मामले में पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि अवैध संबंध के चलते गोलीकांड की बात सामने आई है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आकाश के पिता की तरफ से राहुल सहित कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई है. रिपोर्ट भी लिखी गई है.

मेरठ में प्रेम प्रसंग में मारी गोली

मेरठ: एक शख्स ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने ही साले पर सोमवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. परिजनों ने उसे मवाना सीएचसी में भर्ती कराया है. इस गोलीकांड की वजह जीजा की बहन से साले का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को भी पकड़ लिया गया है. मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव लतीफपुर का है.

बता दें कि सन 2019 में लतीफपुर के निवासी वीर सिंह ने अपनी बेटी बेबी की शादी गांव दूधली के राहुल के साथ की थी. शादी के बाद से ही राहुल के यहां उसके साले आकाश का काफी आना जाना हो गया था. लगातार आवाजाही से राहुल की बहन से आकाश का प्रेम संबंध हो गए. इस दौरान जब दोनों में नजदीकी अधिक बढ़ गई तो उन्होंने शादी का इरादा करते हुए यह बात अपने परिजनों को बता दी. लेकिन, दोनों परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए.

इस संबंध में जब राहुल को जानकारी हुई तो उसने ससुराल पहुंचकर साले पर गोली चला दी. गोली आकाश के बाएं पैर, जांघ और सीधे हाथ में लग गई. इतना ही नहीं इस बीच आकाश के चचेरे भाइयों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो राहुल ने उन पर भी फायर झोंक दिया. इससे शुभम के हाथ और चेचर भाई गौतम उर्फ जोनी के पेट में भी गोली लग गई.

यह भी पढ़ें: अवैध निर्माण कार्य रोकने गए चौकी इंचार्ज पर पर हमला, गंभीर रूप से घायल

गोली लगने से घायल हुए एक अन्य युवक को मवाना सीएचसी में भर्ती किया गया है. सीएचसी से दोनों युवकों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मौके से फरार आरोपी राहुल और उसके दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार ने बताया कि पूरे मामले में पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि अवैध संबंध के चलते गोलीकांड की बात सामने आई है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आकाश के पिता की तरफ से राहुल सहित कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई है. रिपोर्ट भी लिखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.