मेरठः कड़ाके की ठंड का मौसम धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. दो दिन से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके चलते अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
सर्दी का मौसम अब समाप्त हो रहा है. हालांकि दिन में चल रही हवाएं अभी ठंड का एहसास करा रही हैं, लेकिन दिन में मौसम साफ रहने और खिली धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. यह सामान्य से करीब दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह मौसम साफ रहेगा दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: चीन में कोरोना के कहर ने दी मेरठ की कैंची को धार
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आर. एस. सेंगर का कहना है कि इस समय जो मौसम है, वह फसलों के लिए पूरी तरह अनुकूल है. जनवरी में सामान्य से अधिक बारिश होने की वजह से प्रभाव फसलों पर हुआ था. वर्तमान मौसम के चलते अनुकूल प्रभाव रहेगा. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह मौसम साफ रहेगा. दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. यह मौसम गेहूं की फसल के लिए लाभकारी है.