ETV Bharat / state

बीएड कॉलेज में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने वाला मालिक गिरफ्तार

मेरठ एसएसपी के नेतृत्व में आखिर पुलिस ने बीएड कॉलेज में शराब फैक्ट्री चलाने वाले मालिक को गिरफ्तार कर लिया. मामले में फरार चल रहे फैक्ट्री मालिक और उसकी एक सहयोगी महिला की तलाश में पुलिस काफी दिनों से लगी थी.

अवैध शराब फैक्ट्री मालिक समेत महिला गिरफ्तार
अवैध शराब फैक्ट्री मालिक समेत महिला गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 10:27 AM IST

मेरठ : मेरठ एसएसपी अजय साहनी इन दिनों एक्शन मोड में काम करते नजर आ रहे हैं. एसएसपी ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ने के आदेश दिए हैं. पुलिस ने मंगलवार की शाम नकली शराब फैक्ट्री के मामले में फरार चल रहे फैक्ट्री मालिक और एक सहयोगी महिला को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई महिला और उसका साथी थाना जानी इलाके के पेपला गांव के तेजवीर सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज में नकली शराब बनाने का काम करते थे. 26 दिसंबर 2020 को थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने फैक्ट्री में छापामारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की थी. जबकि महिला और संचालक सचिन भागने में कामयाब हो गए थे. तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.

अवैध शराब मामले में महिला गिरफ्तार
अवैध शराब मामले में महिला गिरफ्तार

B.Ed कॉलेज में शराब फैक्ट्री का हुआ था भंडाफोड़

आपको बता दें कि थाना जानी इलाके के पेपला गांव स्थित एक बीएड कॉलेज में मंसूरपुर डिस्टिलरी की तोहफा ब्रांड की नकली शराब का गोरखधंधा चल रहा था. नकली शराब की बड़ी खेप न सिर्फ शराब माफियों को सप्लाई की जा रही थी बल्कि देसी शराब के ठेकों पर भी सप्लाई होती थी. 26 दिसंबर को चेकिंग के दौरान थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने स्कॉर्पियो में सप्लाई के लिए जा रही नकली शराब की खेप के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में अभियुक्तों ने पेपला के बीएड कॉलेज में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि एक महिला और सचिन नाम का शख्स भागने में कामयाब हो गए थे.

फैक्ट्री मालिक समेत महिला गिरफ्तार

थाना जानी पुलिस अवैध शराब फैक्ट्री मालिक सचिन और सहयोगी नीलम सिंह की तलाश कर रही थी. पिछले 10 दिन से सचिन पुलिस से छिपता घूम रहा था. मंगलवार को पुलिस मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित पठानपुरा कट के पास से सचिन कुमार निवासी सरधना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सचिन ने फरार चल रही महिला का नाम पता उगल दिया. जिसके बाद पुलिस ने वांछित चल रही अभियुक्ता नीलम सिंह पत्नी संजीव सिंह, निवासी एल 14, सैनिक विहार, नगला ताशी थाना कंकरखेड़ा को मेरठ बागपत रोड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में महिला ने शराब फैक्ट्री में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है.

मेरठ : मेरठ एसएसपी अजय साहनी इन दिनों एक्शन मोड में काम करते नजर आ रहे हैं. एसएसपी ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ने के आदेश दिए हैं. पुलिस ने मंगलवार की शाम नकली शराब फैक्ट्री के मामले में फरार चल रहे फैक्ट्री मालिक और एक सहयोगी महिला को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई महिला और उसका साथी थाना जानी इलाके के पेपला गांव के तेजवीर सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज में नकली शराब बनाने का काम करते थे. 26 दिसंबर 2020 को थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने फैक्ट्री में छापामारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की थी. जबकि महिला और संचालक सचिन भागने में कामयाब हो गए थे. तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.

अवैध शराब मामले में महिला गिरफ्तार
अवैध शराब मामले में महिला गिरफ्तार

B.Ed कॉलेज में शराब फैक्ट्री का हुआ था भंडाफोड़

आपको बता दें कि थाना जानी इलाके के पेपला गांव स्थित एक बीएड कॉलेज में मंसूरपुर डिस्टिलरी की तोहफा ब्रांड की नकली शराब का गोरखधंधा चल रहा था. नकली शराब की बड़ी खेप न सिर्फ शराब माफियों को सप्लाई की जा रही थी बल्कि देसी शराब के ठेकों पर भी सप्लाई होती थी. 26 दिसंबर को चेकिंग के दौरान थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने स्कॉर्पियो में सप्लाई के लिए जा रही नकली शराब की खेप के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में अभियुक्तों ने पेपला के बीएड कॉलेज में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि एक महिला और सचिन नाम का शख्स भागने में कामयाब हो गए थे.

फैक्ट्री मालिक समेत महिला गिरफ्तार

थाना जानी पुलिस अवैध शराब फैक्ट्री मालिक सचिन और सहयोगी नीलम सिंह की तलाश कर रही थी. पिछले 10 दिन से सचिन पुलिस से छिपता घूम रहा था. मंगलवार को पुलिस मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित पठानपुरा कट के पास से सचिन कुमार निवासी सरधना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सचिन ने फरार चल रही महिला का नाम पता उगल दिया. जिसके बाद पुलिस ने वांछित चल रही अभियुक्ता नीलम सिंह पत्नी संजीव सिंह, निवासी एल 14, सैनिक विहार, नगला ताशी थाना कंकरखेड़ा को मेरठ बागपत रोड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में महिला ने शराब फैक्ट्री में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.