ETV Bharat / state

50 वर्ष पुराने धार्मिक स्थल को तोड़कर कराया अवैध निर्माण, तनाव

यूपी के मेरठ में धार्मिक स्थल को तोड़कर वहां दबंग ने अवैध निर्माण करा लिया है. बताया जा रहा है कि पिछले 50 वर्षों से लोग वहां पूजा करते आ रहे हैं. वहीं मामले को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बन गया. जिसके चलते पुलिस बल तैनात किया गया है.

धार्मिक स्थल को तोड़कर कराया अवैध निर्माण
धार्मिक स्थल को तोड़कर कराया अवैध निर्माण
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 9:17 PM IST

मेरठः नौचंदी थाना क्षेत्र में धार्मिक स्थल तोड़कर कर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है. जहां करीब 50 साल पुराने धार्मिक स्थल को रातो रात गिरा दिया गया और अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया. धार्मिक स्थल तोड़े जाने की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने मौके पर जमकर हंगामा किया है. हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन पर अवैध निर्माण करने वाले दबंग को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया. फिलहाल मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

इलाके में पुलिस बल तैनात.

दबंग किस्म के व्यक्ति ने कराया अवैध निर्माण
दरअसल, घटना थाना नौचंदी क्षेत्र के नई सड़क की है. जहां पिछले करीब 50 साल से एक धार्मिक स्थल है. आरोप है कि इस धार्मिक स्थल के आसपास की जमीन पर दबंग किस्म के व्यक्ति ने कब्जा कर लिया था. दबंग ने पहले भी धार्मिक स्थल तोड़ने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया था. लॉकडाउन के दौरान इसके आसपास पुराने पेड़ों को काट दिया गया और उसके चारों ओर ऊंची-ऊंची दीवारें उठा दी गईं.

दबंग ने क्षत-विक्षत कीं मूर्तियां
प्रशासन को धार्मिक स्थल को लेकर लिखित में सूचना देने के बावजूद भी देर रात डीजे बजाकर 50 साल पुराने धार्मिक स्थल को तोड़ दिया गया. इतना ही नहीं धार्मिक स्थल में स्थापित मूर्तियों को भी क्षत-विक्षत कर दिया गया. इसकी जानकारी जब पूर्व पार्षद को हुई तो वह वहां पहुंच गए. इसके बाद हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया. हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक धार्मिक स्थल का निर्माण प्रशासन नहीं कराता और तोड़ने वाले को गिरफ्तार नहीं करता है. तब तक वो यहां से नहीं जाएंगे. लोगों ने वहीं पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

मेरठः नौचंदी थाना क्षेत्र में धार्मिक स्थल तोड़कर कर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है. जहां करीब 50 साल पुराने धार्मिक स्थल को रातो रात गिरा दिया गया और अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया. धार्मिक स्थल तोड़े जाने की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने मौके पर जमकर हंगामा किया है. हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन पर अवैध निर्माण करने वाले दबंग को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया. फिलहाल मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

इलाके में पुलिस बल तैनात.

दबंग किस्म के व्यक्ति ने कराया अवैध निर्माण
दरअसल, घटना थाना नौचंदी क्षेत्र के नई सड़क की है. जहां पिछले करीब 50 साल से एक धार्मिक स्थल है. आरोप है कि इस धार्मिक स्थल के आसपास की जमीन पर दबंग किस्म के व्यक्ति ने कब्जा कर लिया था. दबंग ने पहले भी धार्मिक स्थल तोड़ने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया था. लॉकडाउन के दौरान इसके आसपास पुराने पेड़ों को काट दिया गया और उसके चारों ओर ऊंची-ऊंची दीवारें उठा दी गईं.

दबंग ने क्षत-विक्षत कीं मूर्तियां
प्रशासन को धार्मिक स्थल को लेकर लिखित में सूचना देने के बावजूद भी देर रात डीजे बजाकर 50 साल पुराने धार्मिक स्थल को तोड़ दिया गया. इतना ही नहीं धार्मिक स्थल में स्थापित मूर्तियों को भी क्षत-विक्षत कर दिया गया. इसकी जानकारी जब पूर्व पार्षद को हुई तो वह वहां पहुंच गए. इसके बाद हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया. हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक धार्मिक स्थल का निर्माण प्रशासन नहीं कराता और तोड़ने वाले को गिरफ्तार नहीं करता है. तब तक वो यहां से नहीं जाएंगे. लोगों ने वहीं पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.