मेरठ: कांवड़ यात्रा निकाल रहे शिवभक्तों के लिए इस बार शिविर भी हाईटेक हो गए हैं. कांवड़ियों के पैरों को आराम देने के लिए मसाज मशीनें लगाई गई हैं. उनके स्नान के लिए भी खास इंतजाम हैं. सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी हैं. इसके अलावा पंखे और कूलर से लेकर ऊर्जा देने के लिए म्यूजिक की व्यवस्था है. फिलहाल सरकार की व्यवस्था से शिवभक्त बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
बता दें कि बीते 14 जुलाई से सावन महीने की शुरूआत होते ही कांवड़ यात्रा भी शुरु हो चुकी है. लगातार कांवड़िये हरिद्वार और गौमुख से आगे बढ़ रहे हैं. उनकी टोलियां मेरठ जिले से होकर गुजर रही हैं. सरकार की मंशा के मुताबिक प्रशासन भी पूरी तरह कांवड़ियों की यात्रा को सुगम बनाने में जुटा है. इसके चलते रास्ते भर में भक्तों के रुकने और ठहरने से लेकर उनके भोजन-पानी का इंतजाम किया गया है. इसके लिए जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- योगी-मोदी की फोटो लेकर कांवड़ यात्रा निकाल रहे कांवड़िये का वीडियो वायरल, देखें
एक और खास बात है कि डीजे बजाने की परमिशन से कांवड़ियों में उत्साह है. गंगाजल लेकर अपने अपने गंतव्यों को जा रहे शिवभक्तों में खुशी का माहौल है. कांवड़िये इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूब तारीफ करते दिख रहे हैं. हरियाणा के गुरुग्राम के लिए कांवड़ लेकर जा रहे शिवभक्तों ने बताया कि पहले कांवड़ यात्रा के दौरान तमाम परेशानियां होती थी. कई बार लड़ाई-झगड़े भी हो जाते थे. लेकिन अब सब कुछ बेहतर है. अब कोई परेशानी नहीं है. प्रशासन की तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ये सब बेहद शानदार और काबिलेतारीफ है.
बता दें कि अपने-अपने काफिले के साथ डीजे पर बज रहे संगीत पर थिरकते हुए शिवभक्त आगे बढ़ते रहे हैं. कोई भोलेनाथ के स्वरूप को कंधे पर लिए जा रहा है तो कोई शिवलिंग के स्वरूप को. कोई शिवभक्त 101 किलोग्राम जल कन्धों पर लिए जा रहा है. फिलहाल सभी शिवभक्त सरकार की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिख रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप