ETV Bharat / state

मेरठ: राइफल के दम पर बिना टोल दिए निकले दबंग - up news

मेरठ में एनएच 58 टोल प्लाजा पर बिना टोल दिये साइड लेन से अपनी गाड़ी निकाल रहे दबंगों से जब तैनात कर्मियों ने रोका तो दबंगों ने उन पर राइफल तान दी.

सीसीटीवी फुटेज
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 6:08 AM IST

मेरठ : बिना टोल दिए साइड लेन से अपनी कार निकाल रहे दबंगों को कर्मचारियों के रोकने पर दबंगों ने उन पर राइफल तान दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद थाना दौराला में कार सवारों के खिलाफ तहरीर दी गई है.

टोलकर्मियों पर तानी राइफल.

क्या है पूरा मामला

  • घटना एनएच 58 पर सिवाया टोल प्लाजा की है.
  • बुधवार को टोल प्लाजा पर बिना टोल दिए साइड लेन से कुछ दबंग अपनी गाड़ी निकाल रहे थे.
  • जब वहां तैनात ​कर्मियों ने कार सवारों को रोका तो दबंग कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने लगे.
  • इसके बाद दबंगों ने अपनी राइफल कर्मचारियों पर तान दी.
  • इसके बाद दबंग वहां से धमकी देते हुए चले गए.
  • पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
  • दोनों कारों के नंबर भी सीसीटीवी में कैद हो गए.
  • इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

मेरठ : बिना टोल दिए साइड लेन से अपनी कार निकाल रहे दबंगों को कर्मचारियों के रोकने पर दबंगों ने उन पर राइफल तान दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद थाना दौराला में कार सवारों के खिलाफ तहरीर दी गई है.

टोलकर्मियों पर तानी राइफल.

क्या है पूरा मामला

  • घटना एनएच 58 पर सिवाया टोल प्लाजा की है.
  • बुधवार को टोल प्लाजा पर बिना टोल दिए साइड लेन से कुछ दबंग अपनी गाड़ी निकाल रहे थे.
  • जब वहां तैनात ​कर्मियों ने कार सवारों को रोका तो दबंग कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने लगे.
  • इसके बाद दबंगों ने अपनी राइफल कर्मचारियों पर तान दी.
  • इसके बाद दबंग वहां से धमकी देते हुए चले गए.
  • पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
  • दोनों कारों के नंबर भी सीसीटीवी में कैद हो गए.
  • इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
Intro:मेरठ: बिना टोल दिये साइड लेन से निकलने से रोकने पर तान दी टोल कर्मी पर राइफल
मेरठ। बिना टोल दिये साइड लेन से अपनी कार निकाल रहे दबंगों को जब टोल पर तैनात कर्मचारियों ने रोका तो दबंगों ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई करते हुए उन पर राइफल तान दी। दबंगई की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में थाना दौराला में कार सवारों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
Body:जानकारी के अनुसार एनएच 58 पर यह घटना सिवाया टोल प्लाजा की है। बुधवार को यहां टोल प्लाजा पर बिना टोल दिये साइड लेन से कार निकालने पर वहां तैनात ​कर्मियों ने जब कार सवारों को रोका तो कार सवार एक युवक ने दबंगई दिखाते हुए कर्मचारियों के साथ हाथापाई की और अपनी राइफल कर्मचारियों पर तान दी। कुछ देर बाद कार सवार दबंग वहां से धमकी देते हुए चले गए। यह घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दो कार जिनमें दबंग सवार थे उनके भी नंबर सीसीटीवी में कैद हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
टोल प्लाजा के मार्कों लाइन मैनेजर राजीव चौधरी के अनुसार सुबह लगभग 6:52 पर दो कार जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 14 बी एल 4280 और DL6CP 5708 था इनके चालक बिना टोल शुल्क दिये टोल प्लाजा के साइड लेन से मुजफ्फरनगर की तरफ को निकाल रहे थे। लेन पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कार सवार युवकों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवक ने सफेद रंग की कार से राइफल निकाल कर टोल कर्मचारियों पर तान दी। बाद में राइफल तानने वाला युवक धमकी देकर वहां से चला गया। इस संबंध में थाना प्रभारी दौराला रितेश कुमार का कहना है कि घटना की सूचना मिली है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो— घटना की सीसीटीवी फुटेज

अजय चौहान
9897799794
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.