मेरठः जिले में पिछले 24 घंटों में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया. यही नहीं, दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. मामला जिले के इंचौली थाना क्षेत्र के सधारणपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर रविवार को शराब और मिठाईयां जमकर बटीं. इसी शराब को पीने के बाद घटना हुई. हालांकि पुलिस शराब की बात को संदिग्ध मान रही है.
ये है पूरा मामला
सधारणपुर गांव में रविवार को शराब पीने के बाद नीरज पुत्र नत्थू, कपिल पुत्र विजयपाल, विजेंद्र पुत्र रामजीलाल और उसके बेटे दीपक, पंकज पुत्र विजयपाल और अमित पुत्र चंद्रपाल की हालत बिगड़ती चली गई. कुछ घंटों के अंदर ही विजेंद्र, दीपक, नीरज और कपिल की मौत हो गई. वहीं, पंकज और अमित को शोभापुर स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उधर घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने दीपक और विजेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूछताछ की.
ये बोले इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर इंचौली ने बताया कि कपिल और नीरज के परिजनों ने उनकी मौत का कारण बीमारी बताते हुए किसी कार्रवाई से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों शवों का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस के मुताबिक चारों मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः वोट देने से मना करने पर युवक की गोली मारकर हत्या, दो घायल
वोट के लिए बांटी गई जहरीली शराब
जानकारी के मुताबिक गांव साधारणपुर में पंचायत चुनाव के दौरान शराब बांटी गई थी. इसी शराब को पीने से छह लोगों की हालत बिगड़ी. चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो को ग्रामीणों ने नाजुक हालत में अस्पताल भिजवाया. हालांकि मृतकों के परिजन इस मामले में पुलिस के सामने चुप्पी साधे हुए हैं. गौरतलब है कि सोमवार को यूपी में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना था. जिन जिलों में मतदान हुआ है, उसमें मेरठ भी शामिल है.