ETV Bharat / state

आकाश हत्याकांड: आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम, पुलिस से की ये मांग - पीड़ित परिजनों ने प्रदर्शन किया

मेरठ में आकाश की हत्या को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है. परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को घोपला मार्ग पर जाम लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने तक आकाश के शव को मोर्चरी से लेने से इनकार कर दिया है.

गांव में पुलिस बल तैनात.
गांव में पुलिस बल तैनात.
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 7:34 PM IST

मेरठ: जिले के परतापुर के रिठानी गांव में आकाश की हत्या कर दी गई थी. इससे आक्रोशित परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को घोपला मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वे आकाश के शव को मोर्चरी से नहीं लाएंंगे.

गांव में पुलिस बल तैनात.
गांव में पुलिस बल तैनात.

ये है पूरा मामला
रिठानी गांव के रहने वाले आकाश का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आकाश के परिजनों का आरोप है कि 12 जनवरी को युवती ने आकाश को फोन करके अपने घर बुलाया था. वहां युवती के पशु चिकित्सक पिता प्रदीप शर्मा, मां गीता और अन्य परिजनों ने आकाश की बेरहमी से पिटाई की. घटना में आकाश के शरीर की 56 हड्डी टूटी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार की देर रात आकाश की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : युवती से फोन पर करता था बात, लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला

परिजनों में आक्रोश
आकाश की मौत से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया. शुक्रवार की सुबह परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने घोपला रोड पर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे सीईओ ब्रह्मपुरी अमित राय ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. आकाश के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के 17 दिन बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. पाल समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वह आकाश के शव को मोर्चरी से नहीं लाएंगे. दूसरी तरफ गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

मेरठ: जिले के परतापुर के रिठानी गांव में आकाश की हत्या कर दी गई थी. इससे आक्रोशित परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को घोपला मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वे आकाश के शव को मोर्चरी से नहीं लाएंंगे.

गांव में पुलिस बल तैनात.
गांव में पुलिस बल तैनात.

ये है पूरा मामला
रिठानी गांव के रहने वाले आकाश का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आकाश के परिजनों का आरोप है कि 12 जनवरी को युवती ने आकाश को फोन करके अपने घर बुलाया था. वहां युवती के पशु चिकित्सक पिता प्रदीप शर्मा, मां गीता और अन्य परिजनों ने आकाश की बेरहमी से पिटाई की. घटना में आकाश के शरीर की 56 हड्डी टूटी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार की देर रात आकाश की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : युवती से फोन पर करता था बात, लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला

परिजनों में आक्रोश
आकाश की मौत से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया. शुक्रवार की सुबह परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने घोपला रोड पर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे सीईओ ब्रह्मपुरी अमित राय ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. आकाश के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के 17 दिन बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. पाल समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वह आकाश के शव को मोर्चरी से नहीं लाएंगे. दूसरी तरफ गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.