ETV Bharat / state

मेरठ: मेजर केतन शर्मा की शहादत पर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे डीएम - up news

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकियों से मुठभेड़ में मेरठ के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए. मेजर की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.

शहीद मेजर केतन शर्मा के घर लोगों का तांता
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 4:21 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 4:28 AM IST

मेरठ: अनंतनाग में रविवार देर रात आतंकियों से मुकाबला करते हुए मेरठ के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए. उनकी शाहदत की खबर जब उनके परिजनों को मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. जिसने भी केतन शर्मा के शहीद होने की बात सु​नी, वह उनके घर की ओर चल पड़ा. देर रात तक आस पड़ोस के लोगों समेत दूसरे मोहल्ले के लोग भी उनके आवास पर जमा हो गए.

शहीद मेजर केतन शर्मा के घर लोगों का तांता.

मां का रो रोकर बुरा हाल...

  • मेजर केतन शर्मा अपने पिता के इकलौते बेटे थे.
  • मेजर केतन शर्मा की एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है.
  • मेजर की शादी वर्ष 2012 में दिल्ली निवासी ईरा के साथ हुई थी.
  • उनकी एक बेटी भी है, जिसकी उम्र करीब 5 साल है.
  • पिता रविंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक मेजर केतन शर्मा 27 मई को ही 20 दिन भी छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर लौटे थे.
  • बेटे की शहादत की खबर मिलते ही मां ऊषा शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) में थे तैनात...

  • अनंतनाग जिले के अच्छाबल के बिडूरा गांव में रविवार देर रात सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली.
  • सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स ,सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू​ किया था.
  • सोमवार तड़के घर के अंदर मौजूद आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई.
  • दो आतंकी मुठभेड़ में मारे गए, जबकि एक आतंकी भाग निकला.

मेजर केतन शर्मा ने आतंकी का पीछा किया. इस दौरान आतंकी ने मेजर को गोली मार दी. मुठभेड़ के दौरान सेना के दो मेजर सहित चार जवान घायल हुए. घायल जवानों को इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल रेफर किया गया. घायल जवानों में मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए.

डीएम ने दी परिवार को सांत्वना...

डीएम अनिल ढींगरा, भाजपा विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल और शहर के गणमान्य लोग शहीद के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया.

जिला सैनिक अधिकारी राकेश शर्मा के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे मेजर केतन शर्मा के पार्थिव शरीर को अनंतनाग से दिल्ली लाया जाएगा. वहां से उनके पार्थिव शरीर को मेरठ आवास पर लाया जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मेरठ: अनंतनाग में रविवार देर रात आतंकियों से मुकाबला करते हुए मेरठ के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए. उनकी शाहदत की खबर जब उनके परिजनों को मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. जिसने भी केतन शर्मा के शहीद होने की बात सु​नी, वह उनके घर की ओर चल पड़ा. देर रात तक आस पड़ोस के लोगों समेत दूसरे मोहल्ले के लोग भी उनके आवास पर जमा हो गए.

शहीद मेजर केतन शर्मा के घर लोगों का तांता.

मां का रो रोकर बुरा हाल...

  • मेजर केतन शर्मा अपने पिता के इकलौते बेटे थे.
  • मेजर केतन शर्मा की एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है.
  • मेजर की शादी वर्ष 2012 में दिल्ली निवासी ईरा के साथ हुई थी.
  • उनकी एक बेटी भी है, जिसकी उम्र करीब 5 साल है.
  • पिता रविंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक मेजर केतन शर्मा 27 मई को ही 20 दिन भी छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर लौटे थे.
  • बेटे की शहादत की खबर मिलते ही मां ऊषा शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) में थे तैनात...

  • अनंतनाग जिले के अच्छाबल के बिडूरा गांव में रविवार देर रात सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली.
  • सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स ,सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू​ किया था.
  • सोमवार तड़के घर के अंदर मौजूद आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई.
  • दो आतंकी मुठभेड़ में मारे गए, जबकि एक आतंकी भाग निकला.

मेजर केतन शर्मा ने आतंकी का पीछा किया. इस दौरान आतंकी ने मेजर को गोली मार दी. मुठभेड़ के दौरान सेना के दो मेजर सहित चार जवान घायल हुए. घायल जवानों को इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल रेफर किया गया. घायल जवानों में मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए.

डीएम ने दी परिवार को सांत्वना...

डीएम अनिल ढींगरा, भाजपा विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल और शहर के गणमान्य लोग शहीद के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया.

जिला सैनिक अधिकारी राकेश शर्मा के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे मेजर केतन शर्मा के पार्थिव शरीर को अनंतनाग से दिल्ली लाया जाएगा. वहां से उनके पार्थिव शरीर को मेरठ आवास पर लाया जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Intro:मेरठ: मेजर की शहादत पर परिवार को सांत्वना देने के​ लिए घर पर लगा लोगों का तांता
मेरठ। अच्छाबल के बिडूरा गांव में रविवार की देर रात आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए मेरठ के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए। उनकी शाहदत की खबर जब उनके परिजनों को मिली तो उनका रो—रोकर बुरा हाल हो गया। जिसने भी केतन शर्मा के शहीद होने की बात सु​नी वह उनके घर की ओर चल पड़ा। देर रात तक आसपड़ोस के अलावा दूसरे मोहल्ले के लोग भी उनके आवास पर जमा हो चुके थे।

Body:मां का रो रोकर बुरा हाल
मेजर केतन शर्मा अपने पिता के इकलौते बेटे थे। मेजर केतन शर्मा की एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। मेजर की शादी वर्ष 2012 में दिल्ली निवासी ईरा के साथ हुई थी। उनकी एक बेटी है जिसकी उम्र करीब 5 साल है। पिता रविंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक मेजर केतन शर्मा 27 मई को ही 20 दिन भी छुटटी काटकर वापस डयूटी पर लौटा था। केतन शर्मा फिलहाल 19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) में तैनात था। बेटे की शहादत की खबर मिलते ही मां उषा शर्मा का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) में थे तैनात
बताया गया कि अच्छाबल के बिडूरा गांव में रविवार देर रात सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू​ किया था। सोमवार तड़के घर के अंदर मौजूद आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई। इसमें दो आतंकी मुठभेड़ में मारे गए जबकि एक आतंकी भाग निकला। मेजर केतन शर्मा न उसका पीछा किया। इस दौरान आतंकी की गोली मेजर को जा लगी। मुठभेड़ के दौरान सेना के दो मेजर सहित चार जवान घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए।

Conclusion:डीएम ने दी परिवार को सांत्वना
मेजर केतन शर्मा की शहादत की सूचना मेरठ स्थित कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी में उनके घर पर देर शाम सेना की ओर से ही दी गई। मेजर के शहीद होने की सूचना पर डीएम अनिल ढींगरा भी शहीद के आवास पर पहुंचे और परिजनों का सांत्वना दी। फिलहाल केतन शर्मा का पार्थिव शरीर अनंतनाग में है। जिला सैनिक अधिकारी राकेश शर्मा के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे श्रीनगर से मेजर केतन शर्मा का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा। वहां से सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव शरीर मेरठ आवास पर लाया जाएगा। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बाइट— अनिल धींगड़ा, जिलाधिकारी मेरठ
विजुअल— मेजर केतन शर्मा के घर के बाहर जुटी लोगों की भीड़

अजय चौहान
9897799794
Last Updated : Jun 18, 2019, 4:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.