ETV Bharat / state

मेरठ: आनंद हॉस्पिटल के मालिक ने घर की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, जानें वजह - हरिओम आनंद

मेरठ के आनंद हॉस्पिटल के डायरेक्टर हरिओम पर अस्पताल से जुड़ा करोड़ों का कर्ज है. इसके चलते आए दिन लेनदार उनके घर पर आ धमकते हैं. इससे उनके परिजनों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. कर्जदारों को लेकर हरिओम काफी परेशान रह रहे थे. इसी डिप्रशेन की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया.

आनंद हॉस्पिटल
author img

By

Published : May 4, 2019, 10:32 AM IST

Updated : May 4, 2019, 10:42 AM IST

मेरठ: जिले के एक जाने-माने आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद ने डिप्रेशन के चलते फ्लैट की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल की ही एक डायटीशियन को नौकरी से उनकी बेटी ने निकाल दिया था. इसके बाद से डायटीशियन का बॉयफ्रेंड उनकी बेटी को धमकाता था और बदसलूकी भी की थी. इन सबसे परेशान हरिओम ने यह कदम उठाया.

क्या कहना है हरिओम के परिजनों का

  • आनंद की पत्नी मीना आनंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके हॉस्पिटल में एक डायटीशियन इंटर्नशिप करती थी.
  • बाद में उन्हें पता चला कि उस डायटीशियन की वजह से स्टाफ की ही एक लड़की एक बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी है.
  • हॉस्पिटल में कोई अनहोनी न हो, इस पर उनकी बेटी ने उस डायटीशियन को नौकरी से निकाल दिया.
  • यह बात उस डायटीशियन के बॉयफ्रेंड को नागवार गुजरी.
  • वह आए दिन हॉस्पिटल आकर हंगामा करता और स्टाफ से भी बदतमीजी करता.
    आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद ने डिप्रेशन के चलते लगाई फ्लैट से छलांग

घर पर पहुंचकर की बदसलूकी

  • हद तो तब हो गई, जब वह आनंद के घर पहुंच गया और रिवॉल्वर निकालकर उनकी बेटी मानसी को धमकाने लगा.
  • उसका कहना था कि डायटीशियन को वापस नौकरी पर रखा जाए.
  • लेकिन मानसी ने ऐसा नहीं किया, तो उसने उसके साथ बदसलूकी की.
  • इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और आनंद ने देख लिया.
  • यह सब हरिओम को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने फ्लैट से छलांग लगा दी.

वहीं चर्चाएं ये भी हैं कि आनंद हॉस्पिटल के डायरेक्टर हरिओम पर अस्पताल से जुड़ा करोड़ों का कर्ज है. इसके चलते आए दिन लेनदार उनके घर पर आ धमकते हैं. इससे उनके परिजनों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. कर्जदारों को लेकर हरिओम काफी परेशान रह रहे थे. इसी डिप्रशेन की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया. वहीं सीओ सिविल लाइन ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

मेरठ: जिले के एक जाने-माने आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद ने डिप्रेशन के चलते फ्लैट की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल की ही एक डायटीशियन को नौकरी से उनकी बेटी ने निकाल दिया था. इसके बाद से डायटीशियन का बॉयफ्रेंड उनकी बेटी को धमकाता था और बदसलूकी भी की थी. इन सबसे परेशान हरिओम ने यह कदम उठाया.

क्या कहना है हरिओम के परिजनों का

  • आनंद की पत्नी मीना आनंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके हॉस्पिटल में एक डायटीशियन इंटर्नशिप करती थी.
  • बाद में उन्हें पता चला कि उस डायटीशियन की वजह से स्टाफ की ही एक लड़की एक बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी है.
  • हॉस्पिटल में कोई अनहोनी न हो, इस पर उनकी बेटी ने उस डायटीशियन को नौकरी से निकाल दिया.
  • यह बात उस डायटीशियन के बॉयफ्रेंड को नागवार गुजरी.
  • वह आए दिन हॉस्पिटल आकर हंगामा करता और स्टाफ से भी बदतमीजी करता.
    आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद ने डिप्रेशन के चलते लगाई फ्लैट से छलांग

घर पर पहुंचकर की बदसलूकी

  • हद तो तब हो गई, जब वह आनंद के घर पहुंच गया और रिवॉल्वर निकालकर उनकी बेटी मानसी को धमकाने लगा.
  • उसका कहना था कि डायटीशियन को वापस नौकरी पर रखा जाए.
  • लेकिन मानसी ने ऐसा नहीं किया, तो उसने उसके साथ बदसलूकी की.
  • इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और आनंद ने देख लिया.
  • यह सब हरिओम को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने फ्लैट से छलांग लगा दी.

वहीं चर्चाएं ये भी हैं कि आनंद हॉस्पिटल के डायरेक्टर हरिओम पर अस्पताल से जुड़ा करोड़ों का कर्ज है. इसके चलते आए दिन लेनदार उनके घर पर आ धमकते हैं. इससे उनके परिजनों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. कर्जदारों को लेकर हरिओम काफी परेशान रह रहे थे. इसी डिप्रशेन की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया. वहीं सीओ सिविल लाइन ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

Intro:डिप्रेशन में फ्लैट के द्वितीय तल से नीचे कूदे आन्नद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद

मेरठ के आनद हॉस्पिटल के मालिक पर करोडो का कर्ज हो गया आये दिन लोग अपना रुपया मांगने हॉस्पिटल सहित आनद के डारेक्टर हरिओम आनंद के घर तक जा पहुंचे और परिजनों से बदसलूकी करने लगे आये दिन की इस हरकत के चलते आज उनकी बेटी रोने लगी जो हरिओम आनद पर देख अनहि गया और उन्होंने अपने कोठी की सैकंड मंजिल से छलांग लगा दी परिजनों को जैसे ही उन्हें नीचे गिरने की आवाज आयी तो उन्होंने तत्काल इन्हे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहा उनका उपचार चल रहा है |

जब इस मामले की जानकारी परिजनों से करनी चाही तो उन्होंने पहले कुछ भी बोलने से कतराते रहे बाद में उन्होंने मिडिया के समक्ष कहा की हॉस्पिटल में शमीम नाम का एक व्यक्ति उनके डायटीशियन शालू चौधरी आता था और कई बार उन्होंने हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ भी बतमीजी की इस कारण शालू को हॉस्पिटल से निकाल दिया शमीम शालू को दोवारा जॉव पर रखने की बात कही पर डारेक्टर ने साफ इंकार कर दिया अभी शमीम और हॉस्पिटल के डारेक्टर हरिओम की नोकझोक चल रही थी की हरिओम की बेटी ने बीच में बोलते हुए कहा की किसी भी हाल में इसे जॉव पर नहीं रखा जायेगा डारेक्टर की बेटी के ये बात उसे बर्दाश नहीं हुई उसने रिवाल्वर निकल कर उनकी बेटी मानसी के साथ हाथापाई कर दी इसे बात से डारेक्टर हरिओम डिप्रेशन में आ गए और उन्होंने आज रात्रि में सेकंड फ्लोर से पोर्च में छलांग लगा दी | लेकिन डारेक्टर की पत्नी इस बात को बोल रही है की ऊपर से कूड़े हर बाद में अन्य लोगो के समजने पर बोली की पैर स्लिप होने से गिर गए | परिजनों ने कर्ज की बात पर बोले की हम नीरव मोदी नहो जो विदेश भाग जायेंगे हम यही मेरठ में रहेंगे और सबका एक एक रुपया वापस करके तब ही जायेंगे |

इस पुरे मामले पर जब सीओ सिविल लाइन से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए चले गए क्योकि हाई प्रोफाइल मामला है |

बाईट बेटी मानसी आनदBody:डिप्रेशन में फ्लैट के द्वितीय तल से नीचे कूदे आन्नद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद

मेरठ के आनद हॉस्पिटल के मालिक पर करोडो का कर्ज हो गया आये दिन लोग अपना रुपया मांगने हॉस्पिटल सहित आनद के डारेक्टर हरिओम आनंद के घर तक जा पहुंचे और परिजनों से बदसलूकी करने लगे आये दिन की इस हरकत के चलते आज उनकी बेटी रोने लगी जो हरिओम आनद पर देख अनहि गया और उन्होंने अपने कोठी की सैकंड मंजिल से छलांग लगा दी परिजनों को जैसे ही उन्हें नीचे गिरने की आवाज आयी तो उन्होंने तत्काल इन्हे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहा उनका उपचार चल रहा है |

जब इस मामले की जानकारी परिजनों से करनी चाही तो उन्होंने पहले कुछ भी बोलने से कतराते रहे बाद में उन्होंने मिडिया के समक्ष कहा की हॉस्पिटल में शमीम नाम का एक व्यक्ति उनके डायटीशियन शालू चौधरी आता था और कई बार उन्होंने हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ भी बतमीजी की इस कारण शालू को हॉस्पिटल से निकाल दिया शमीम शालू को दोवारा जॉव पर रखने की बात कही पर डारेक्टर ने साफ इंकार कर दिया अभी शमीम और हॉस्पिटल के डारेक्टर हरिओम की नोकझोक चल रही थी की हरिओम की बेटी ने बीच में बोलते हुए कहा की किसी भी हाल में इसे जॉव पर नहीं रखा जायेगा डारेक्टर की बेटी के ये बात उसे बर्दाश नहीं हुई उसने रिवाल्वर निकल कर उनकी बेटी मानसी के साथ हाथापाई कर दी इसे बात से डारेक्टर हरिओम डिप्रेशन में आ गए और उन्होंने आज रात्रि में सेकंड फ्लोर से पोर्च में छलांग लगा दी | लेकिन डारेक्टर की पत्नी इस बात को बोल रही है की ऊपर से कूड़े हर बाद में अन्य लोगो के समजने पर बोली की पैर स्लिप होने से गिर गए | परिजनों ने कर्ज की बात पर बोले की हम नीरव मोदी नहो जो विदेश भाग जायेंगे हम यही मेरठ में रहेंगे और सबका एक एक रुपया वापस करके तब ही जायेंगे |

इस पुरे मामले पर जब सीओ सिविल लाइन से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए चले गए क्योकि हाई प्रोफाइल मामला है |

बाईट बेटी मानसी आनद


Pankaj Gupta
Meerut
6395487716Conclusion:
Last Updated : May 4, 2019, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.