मेरठ: जिले के एक जाने-माने आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद ने डिप्रेशन के चलते फ्लैट की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल की ही एक डायटीशियन को नौकरी से उनकी बेटी ने निकाल दिया था. इसके बाद से डायटीशियन का बॉयफ्रेंड उनकी बेटी को धमकाता था और बदसलूकी भी की थी. इन सबसे परेशान हरिओम ने यह कदम उठाया.
क्या कहना है हरिओम के परिजनों का
- आनंद की पत्नी मीना आनंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके हॉस्पिटल में एक डायटीशियन इंटर्नशिप करती थी.
- बाद में उन्हें पता चला कि उस डायटीशियन की वजह से स्टाफ की ही एक लड़की एक बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी है.
- हॉस्पिटल में कोई अनहोनी न हो, इस पर उनकी बेटी ने उस डायटीशियन को नौकरी से निकाल दिया.
- यह बात उस डायटीशियन के बॉयफ्रेंड को नागवार गुजरी.
- वह आए दिन हॉस्पिटल आकर हंगामा करता और स्टाफ से भी बदतमीजी करता.
घर पर पहुंचकर की बदसलूकी
- हद तो तब हो गई, जब वह आनंद के घर पहुंच गया और रिवॉल्वर निकालकर उनकी बेटी मानसी को धमकाने लगा.
- उसका कहना था कि डायटीशियन को वापस नौकरी पर रखा जाए.
- लेकिन मानसी ने ऐसा नहीं किया, तो उसने उसके साथ बदसलूकी की.
- इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और आनंद ने देख लिया.
- यह सब हरिओम को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने फ्लैट से छलांग लगा दी.
वहीं चर्चाएं ये भी हैं कि आनंद हॉस्पिटल के डायरेक्टर हरिओम पर अस्पताल से जुड़ा करोड़ों का कर्ज है. इसके चलते आए दिन लेनदार उनके घर पर आ धमकते हैं. इससे उनके परिजनों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. कर्जदारों को लेकर हरिओम काफी परेशान रह रहे थे. इसी डिप्रशेन की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया. वहीं सीओ सिविल लाइन ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.