मेरठः जिले में साइबर अपराध की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. अपराधी ठगी के नए नए पैंतरे अजमा रहे हैं. जिले की एक शिक्षिका भी ऑनलाइन का शिकार हुईं हैं. शिक्षिका के खाते से रुपया ठगों ने साफ कर दिया. शिक्षिका ऑनलाइन खरीदारी के दौरान ठगी का शिकार हुईं. ऑनलाइन खरीदारी के दौरान ऑफर पर शिक्षिका ने हजारों रुपये गवां दिए. पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत की है.
छीपी टैंक निवासी विनीता चौबे एक स्कूल में शिक्षिका हैं. शिक्षिका को एक नामी रेस्टोरेंट्स की थाली का मैसेज सोशल मीडिया पर मिला. मैसेज में ऑफर था कि, 200 रुपये में एक थाली के साथ दो थाली भोजन मुफ्त मिलेगा. महिला ने उस लिंक पर क्लिक कर दिया. थोड़ी देर बाद शिक्षिका को फोन आया और ऑफर के बारे में बताया. महिला ठगों की बातों में आ गईं. साथ ही ठगों के बताए गए लिंक पर क्लिक कर दिया. पहले तो उनके खाते से दस रुपये कटे, लेकिन बाद में दो बार में 53 हजार रुपये निकाल लिए गए.
उन्होंने जब वापस उसी नंबर पर फोन किया तो फोन नहीं उठा. इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. इस बारे में महिला का कहना है कि वो पढ़ी लिखी जागरूक महिला हैं, लेकिन मोबाइल पर आए मैसेज को देखकर उन्हें लगा कि, इसमें कोई फ्राड नहीं होगा, लेकिन उनके साथ ही ठगी हो गई.
इसे भी पढ़ें- सावधान ! पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी भी हो गईं ठगी का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
एसपी क्राइम अनीत कुमार ने बताया कि एक महिला ने अपने साथ साइबर ठगी होने की शिकायत साइबर सेल में बीते दिन की थी. उन्होंने कहा कि, महिला बेहद परेशान हैं. जल्द ही उन ठगी करने वालों तक पुलिस पहुंच जाएगी. कहा कि ऐसे मामलों में हम लगातार लोगों को अलग-अलग माध्यमों से जागरूक कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कई बार देखा जा रहा है कि लोग ठगों के जाल में फंस जाते हैं और इस बात का जब उन्हें अंदाजा होता है. तब तक देर हो चुकी होती है.