ETV Bharat / state

कमिश्नर ऑफिस के बाहर बदमाशों ने लहराया तमंचा, वीडियो बनाते हुए गाया ये गाना

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 2:10 PM IST

मेरठ कमिश्नर कार्यालय के बाहर सेल्फी प्वाइंट पर बदमाशों ने तमंचा लहराते हुए बनाया वीडियो. बदमाशों ने सोशल मीडिया पर किया अपलोड. मेरठ थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कमिश्नर कार्यालय के बाहर वीवीआइपी इलाके में बदमाशों ने बनाया वीडियो.

कमिश्नर ऑफिस के बाहर बदमाशों ने लहराया तमंचा
कमिश्नर ऑफिस के बाहर बदमाशों ने लहराया तमंचा

मेरठः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अपराध और अपराधियों को लेकर सख्त हैं. इसके बावजूद बदमाशों में पुलिस का खौफ देखने को नहीं मिल रहा है. ताजा मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है. यहां कमिश्नर कार्यालय के बाहर बदमाशों का अड्डा व सेल्फी प्वाइंट बनता जा रहा है. बदमाशों ने हाथों में पिस्टल लहराकर सेल्फी पॉइंट पर वीडियो बनाया. हथियार वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- जब माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलता है, तो दर्द सपा को होता है : स्मृति ईरानी

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कमिश्नर कार्यालय के बाहर का इलाका जहां डीएम, एसएसपी, एसपी देहात, एसपी सिटी समेत आला अधिकारियों के कार्यालय और आवास हैं. ऐसे में बेखौफ अराजक तत्व यहां तमंचा लेकर घूम रहे हैं. इतना ही नहीं सरेआम सेल्फी प्वाइंट पर वीडियो भी शूट कर रहे हैं और नायक नहीं खलनायक हूं मैं... गाना भी गा रहे हैं.

कमिश्नर ऑफिस के बाहर बदमाशों ने लहराया तमंचा
कमिश्नर ऑफिस के बाहर बदमाशों ने लहराया तमंचा

हाल ही में कुछ दिन पहले मेरठ के कमिश्नर कार्यालय के बाहर यह सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. इसके बाद से युवाओं में सेल्फी लेने और वीडियो बनाने का खुमार चढ़ा है, लेकिन कुछ अराजक तत्व भी वीडियो बनाने की जुगत में लग गए हैं. इसका उदाहरण नायक नहीं खलनायक हूं मैं के गाने पर वीडियो के रूप में देखा जा सकता है. फिलहाल पुलिस ने अभी तक इस मामले में न तो आरोपियों की शिनाख्त करने की जहमत उठाई है और न कोई एक्शन लिया है.

कमिश्नर ऑफिस के बाहर बदमाशों ने लहराया तमंचा

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अपराध और अपराधियों को लेकर सख्त हैं. इसके बावजूद बदमाशों में पुलिस का खौफ देखने को नहीं मिल रहा है. ताजा मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है. यहां कमिश्नर कार्यालय के बाहर बदमाशों का अड्डा व सेल्फी प्वाइंट बनता जा रहा है. बदमाशों ने हाथों में पिस्टल लहराकर सेल्फी पॉइंट पर वीडियो बनाया. हथियार वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- जब माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलता है, तो दर्द सपा को होता है : स्मृति ईरानी

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कमिश्नर कार्यालय के बाहर का इलाका जहां डीएम, एसएसपी, एसपी देहात, एसपी सिटी समेत आला अधिकारियों के कार्यालय और आवास हैं. ऐसे में बेखौफ अराजक तत्व यहां तमंचा लेकर घूम रहे हैं. इतना ही नहीं सरेआम सेल्फी प्वाइंट पर वीडियो भी शूट कर रहे हैं और नायक नहीं खलनायक हूं मैं... गाना भी गा रहे हैं.

कमिश्नर ऑफिस के बाहर बदमाशों ने लहराया तमंचा
कमिश्नर ऑफिस के बाहर बदमाशों ने लहराया तमंचा

हाल ही में कुछ दिन पहले मेरठ के कमिश्नर कार्यालय के बाहर यह सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. इसके बाद से युवाओं में सेल्फी लेने और वीडियो बनाने का खुमार चढ़ा है, लेकिन कुछ अराजक तत्व भी वीडियो बनाने की जुगत में लग गए हैं. इसका उदाहरण नायक नहीं खलनायक हूं मैं के गाने पर वीडियो के रूप में देखा जा सकता है. फिलहाल पुलिस ने अभी तक इस मामले में न तो आरोपियों की शिनाख्त करने की जहमत उठाई है और न कोई एक्शन लिया है.

कमिश्नर ऑफिस के बाहर बदमाशों ने लहराया तमंचा

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 20, 2021, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.