ETV Bharat / state

मेरठः पहली बार दो जगह होगी 7 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 10:56 PM IST

यूपी विधानसभा चुनावल संपन्न हो चुके हैं. 10 मार्च यानी कल सुबह मतगणना होनी है. वहीं, मेरठ में पहली बार 7 विधानसभा सीटों की मतगणना 2 स्थानों पर होने जा रही है. जिले में पूरी पारदर्शिता से मतगणना कराने की तैयारी है.

ETV BHARAT
विधानसभा सीटों के लिए मतगणना

मेरठ. यूपी में 7 चरणों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद अब परिणाम घोषित होने का समय आ गया है. 10 मार्च यानी कल सुबह मतगणना होनी है. मेरठ में पहली बार जिला प्रशासन ने ऐसा निर्णय लिया है कि 7 विधानसभा वाले इस जिले की विधानसभा सीटों की मतगणना 2 स्थानों पर होगी.

गौरतलब है कि मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, मेरठ कैंट और किठौर विधानसभा क्षेत्र की वोट की गिनती लोहियानगर स्थित फल एवं सब्जी मंडी में होती है जबकि वेस्टर्न यूपी की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में अहम मानी जाने वाली सरधना विधानसभा समेत हस्तिनापुर और सिवालखास विधानसभा सीटों की मतों की मतगणना सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में होगी.

विधानसभा सीटों के लिए मतगणना

जिले के अधिकारियों ने जिले के सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के संग खास बैठक की. यूपी के कई जिलों में ईवीएम को एक जगह से दूसरे जगह भेजने कर मामले को लेकर जगह-जगह विवाद हो रहा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान के बाद मेरठ में जिला प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों से बातचीत की व उन्हें आश्वस्त किया कि पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना होगी.

पढ़ेंः सहारनपुर: स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे सपाइयों ने किया हंगामा, BJP पर लगाया आरोप

जिले के अफसरों का कहना है कि शांतिपूर्ण व सोहार्दपूर्ण माहौल में मतगणना कराना उनकी प्राथमिकता है. सभी उम्मीदवारों को निर्दश दिए गए हैं कि वे लोगों को एकत्र न करें. साथ ही किसी भी तरह के विजय जुलूस आदि को भी प्रतिबंधित किया गया है. हमने कई प्रत्याशियों से भी बात की है. अफसरों का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का जो पालन नहीं करेंगे, ऐसे लोगों के विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया पर भी जो पॉड डाली जाएंगी, उन पर भी नजर रखी जाएगी. गौरतलब है कि मेरठ जिले की सरधना से बीजेपी के प्रत्याशी संगीत सोम हैं जबकि सपा की तरफ से अतुल प्रधान हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ. यूपी में 7 चरणों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद अब परिणाम घोषित होने का समय आ गया है. 10 मार्च यानी कल सुबह मतगणना होनी है. मेरठ में पहली बार जिला प्रशासन ने ऐसा निर्णय लिया है कि 7 विधानसभा वाले इस जिले की विधानसभा सीटों की मतगणना 2 स्थानों पर होगी.

गौरतलब है कि मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, मेरठ कैंट और किठौर विधानसभा क्षेत्र की वोट की गिनती लोहियानगर स्थित फल एवं सब्जी मंडी में होती है जबकि वेस्टर्न यूपी की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में अहम मानी जाने वाली सरधना विधानसभा समेत हस्तिनापुर और सिवालखास विधानसभा सीटों की मतों की मतगणना सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में होगी.

विधानसभा सीटों के लिए मतगणना

जिले के अधिकारियों ने जिले के सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के संग खास बैठक की. यूपी के कई जिलों में ईवीएम को एक जगह से दूसरे जगह भेजने कर मामले को लेकर जगह-जगह विवाद हो रहा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान के बाद मेरठ में जिला प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों से बातचीत की व उन्हें आश्वस्त किया कि पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना होगी.

पढ़ेंः सहारनपुर: स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे सपाइयों ने किया हंगामा, BJP पर लगाया आरोप

जिले के अफसरों का कहना है कि शांतिपूर्ण व सोहार्दपूर्ण माहौल में मतगणना कराना उनकी प्राथमिकता है. सभी उम्मीदवारों को निर्दश दिए गए हैं कि वे लोगों को एकत्र न करें. साथ ही किसी भी तरह के विजय जुलूस आदि को भी प्रतिबंधित किया गया है. हमने कई प्रत्याशियों से भी बात की है. अफसरों का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का जो पालन नहीं करेंगे, ऐसे लोगों के विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया पर भी जो पॉड डाली जाएंगी, उन पर भी नजर रखी जाएगी. गौरतलब है कि मेरठ जिले की सरधना से बीजेपी के प्रत्याशी संगीत सोम हैं जबकि सपा की तरफ से अतुल प्रधान हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.