मेरठ: जिले में सोमवार को एक महिला को प्रताड़ित करने को लेकर चल रही पंचायत में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और तोड़फोड़ हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस मौके पर मौजूद है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं दोनों पक्षों में मारपीट का लाइव वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप हुआ है.
बता दें, शबाना की शादी चार साल पहले वसीम के साथ हुई थी. पिछले एक साल से शबाना अपने मायके में ही थी. बताया गया कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति पत्नी में झगड़ा रहने लगा और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और कई बार उसके साथ मारपीट कर चुके थे.
पढ़ें- मेरठ पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री, अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
सोमवार सुबह दोनों पक्ष के लोगों ने शबाना के घर पर इस मामले को लेकर पंचायत रखी. पंचायत में दोनों पक्षों के लोग अपनी अपनी बात रख रहे थे कि इसी दौरान लड़के पक्ष के लोगों को कोई बात बुरी लग गई. इस पर लड़के पक्ष के लोग लड़की पक्ष के लोगों से भिड़ गए. इसके बाद लड़के पक्ष के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट हुई. यहां तक कि मौके पर रखी कुर्सियां भी तोड़ दीं.
पढ़ें- मेरठ: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत होगा गांवों का विकास
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी पक्ष ने पुलिस की एक न सुनी. पुलिस के सामने भी आरोपी लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे को पीटते रहे. पुलिस के मुताबिक संघर्ष में दोनों पक्षों के 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.