मेरठ: जिले में कैंची उद्योग से जुड़े कारोबारियों ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका. इस दौरान पुतला फूंक रहे कारोबारियों ने कहा कि अब भारत सरकार को चीन के इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.
कैंची उद्योग से जुड़े कारोबारी और कारीगर शुक्रवार को लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों पर किये गए कायराना हमले की निंदा की. इस खूनी संघर्ष में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कारोबारियों ने कहा कि उनके बलिदान को देश कभी भुला नहीं पाएगा. लोगों ने कहा कि भारत सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए उससे सभी तरह के रिश्ते खत्म कर देने चाहिए. चीन के सामान का आयात पूरी तरह बंद कर देना चाहिए.
इस दौरान देश की जनता से चीन में बने सामान का बहिष्कार करने की अपील की गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका.
कैंची उद्योग के सईद शेख, शरीफ अहमद, इकबाल, वसीम, आसिम, बॉबी, तनसीर, सुशील कुमार गर्ग, राजीव गोयल, ओमप्रकाश, दिनेश जैन, संजय कुमार आदि ने कहा कि अब समय आ गया है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए. वह जो भारत की सीमाओं पर बार बार घुसपैठ की कोशिश करता है, उसे अब उसकी ही भाषा में सबक सिखाया जाना चाहिए.