मेरठ: प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक समर्थक के साथ मारपीट के आरोप में गंगानगर थाने में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गंगानगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों मंत्री दिनेश खटीक का एक समर्थक बाइक से अपने घर लौट रहा था. उसकी बाइक ईस्ट डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले सिपाही विकास उसके साथी आकाश की कार से टकरा गई. मंत्री का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने इसके बाद उसके समर्थक से मारपीट की थी.
मंत्री दिनेश खटीक ने इस मामले के खिलाफ गंगानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. गौरतलब है कि मंत्री ने जिस युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने को कहा था, वह दलित है. पीड़ित कोमल का कहना है कि उसे गालियां दी गयी थी और जाति सूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया गया था.
यह भी पढ़ें: मेरठ: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी अब घर पहुंचाएगी डिग्री, जानें कैसे?
वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला रफा दफा हो गया था. लेकिन 5 जून को कोमल अपने अन्य लोगों के साथ पहुंचा और दोनों पुलिसकर्मियों पर मारपीट, मोबाइल लूट और 4000 रुपये लूटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. इसके बाद मेरठ आने पर उसने मंत्री दिनेश खटीक से अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद मंत्री ने इन मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. इस मामले में गंगानगर थाने में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि वे सन्तुष्ट हैं कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप