ETV Bharat / state

मेरठ प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा की बैठक में वकीलों का हंगामा - श्रीकांत शर्मा की बैठक

मेरठ जिले में अधिवक्ता ओमकार तोमर खुदकुशी प्रकरण के बाद शुरू हुआ वकीलों का आंदोलन अब आक्रामक रूप लेने लगा है. शनिवार को मंत्री श्रीकांत शर्मा की कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान वकीलों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान वकीलों ने बैठक में शामिल होने जा रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष को दौड़ा लिया.

वकीलों का हंगामा
वकीलों का हंगामा
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 2:25 PM IST

मेरठः अधिवक्ता ओमकार तोमर खुदकुशी प्रकरण के बाद शुरू हुआ वकीलों का आंदोलन अब आक्रामक रूप लेने लगा है. शनिवार को प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा की कलेक्ट्रेट में मौजूदगी की सूचना के बाद वकीलों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान वकीलों ने बैठक में शामिल होने जा रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष को दौड़ा लिया. बाद में वकीलों ने प्रभारी मंत्री को अपना मांगपत्र सौंपते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई.

विकास भवन के बाहर हंगामा
दरअसल, प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को कलेक्ट्रेट के विकास भवन में जिले के अधिकारियों और भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. मंत्री के मौजूदगी की जानकारी मिलते ही मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों वकीलों ने विकास भवन के बाहर हंगामा कर दिया. इस दौरान पुलिस ने विकास भवन का गेट बंद कर दिया, जिसके बाद वकील नारेबाजी करते हुए विकास भवन के गेट पर धरना देने लगे. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनुज राठी बैठक में शामिल होने पहुंचे तो वकीलों ने हंगामा करते हुए उन्हें दौड़ा लिया.

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी देखेंगे अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट, सीएम योगी करेंगे पेश

आरोपियों को बचाने का आरोप
मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल एडीएम सिटी अजय तिवारी और एसएसपी अजय साहनी बैठक से बाहर आए. काफी देर चले हंगामे के बाद महावीर त्यागी के नेतृत्व में वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिला, जहां वकीलों ने पुलिस-प्रशासन पर भाजपा विधायक सहित सभी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. इसी के साथ इस मामले में सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. महावीर त्यागी ने बताया कि अधिकारियों ने आज शाम तक प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं की गई तो आंदोलन उग्र होगा.

मेरठः अधिवक्ता ओमकार तोमर खुदकुशी प्रकरण के बाद शुरू हुआ वकीलों का आंदोलन अब आक्रामक रूप लेने लगा है. शनिवार को प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा की कलेक्ट्रेट में मौजूदगी की सूचना के बाद वकीलों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान वकीलों ने बैठक में शामिल होने जा रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष को दौड़ा लिया. बाद में वकीलों ने प्रभारी मंत्री को अपना मांगपत्र सौंपते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई.

विकास भवन के बाहर हंगामा
दरअसल, प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को कलेक्ट्रेट के विकास भवन में जिले के अधिकारियों और भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. मंत्री के मौजूदगी की जानकारी मिलते ही मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों वकीलों ने विकास भवन के बाहर हंगामा कर दिया. इस दौरान पुलिस ने विकास भवन का गेट बंद कर दिया, जिसके बाद वकील नारेबाजी करते हुए विकास भवन के गेट पर धरना देने लगे. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनुज राठी बैठक में शामिल होने पहुंचे तो वकीलों ने हंगामा करते हुए उन्हें दौड़ा लिया.

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी देखेंगे अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट, सीएम योगी करेंगे पेश

आरोपियों को बचाने का आरोप
मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल एडीएम सिटी अजय तिवारी और एसएसपी अजय साहनी बैठक से बाहर आए. काफी देर चले हंगामे के बाद महावीर त्यागी के नेतृत्व में वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिला, जहां वकीलों ने पुलिस-प्रशासन पर भाजपा विधायक सहित सभी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. इसी के साथ इस मामले में सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. महावीर त्यागी ने बताया कि अधिकारियों ने आज शाम तक प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं की गई तो आंदोलन उग्र होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.