मेरठ: मेरठ में सोमवार को बीच बाजार एक दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस बीच आसपास की कई दुकानें भी आग की गिरफ्त में आ गई, जिसके कारण लाखों के समान जलकर खाक हो गए. आग की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गईं. दुकान के भीतर कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक दुकान में नकली डीजल बनाने का अवैध कारोबार चलता था. बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम के भंडारण होने के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल, यह घटना मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के मुख्य बाजार की है, जहां पहले शार्ट सर्किट के कारण साइकिल की दुकान में आग लगी. उसके बाद आग ने नकली डीजल बनाने की दुकान को जकड़ लिया.
स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. जब तक, फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुची तब तक काफी नुकसान हो चुका था. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
इस संबंध में मेरठ जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि बाजार में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. अवैध रूप से डीजल का भंडारण और विक्री की बात सामने आई है. सभी विंदुओं की जांच-पड़ताल के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप