मेरठः उत्तर प्रदेश सरकार के एससीपी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के प्रशिक्षार्थियों को राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र मोदीपुरम मेरठ में एक 100 दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जाना है. जिसे लेकर इच्छुक आवेदक 20 अगस्त तक खाद्य प्रसंस्करण उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं.
राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र मोदीपुरम एससीपी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के प्रशिक्षार्थियों को एक 100 दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण उद्यमिता विकास प्रशिक्षण की शुरुआत कर रही है. इसमें प्रवेश पाने के इच्छुक लाभार्थी 20 अगस्त 2022 तक राजकीय फल संरक्षण केन्द्र मोदीपुरम मेरठ से फार्म प्राप्त करके जमा करा सकते हैं.
प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण के उपरान्त रोजगार परक हो सकते हैं. इसके अलावा अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं. इसमें जो लाभार्थी खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्योग लगाने के इच्छुक होंगे उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा. इसका 25 अगस्त 2022 से प्रशिक्षण प्रारम्भ हो जायेगा. राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, मोदीपुरम के प्रिंसिपल ने बताया कि 100 दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों की कुल संख्या 30 रहेगी. जिसमें शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण तथा प्रशिक्षण शुल्क 300 रूपए प्रति प्रशिक्षार्थी निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें-प्रदेश के 22 जिलों में पूरा हुआ सर्वेक्षण कार्य, 3711294 घरौनियां तैयार
उन्होंंने बताया कि चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा. आवेदक की आयु 1 जुलाई 2022 को 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. प्रवेश हेतु निर्धारित आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, मोदीपुरम, मेरठ से प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्राप्त कर सकते है.
यह भी पढ़ें-सीतापुर में स्वतंत्रता दिवस पर नहीं खुला स्कूल का ताला, छात्र करते रहे इंतजार