मऊः मधुबन तहसील क्षेत्र में शनिवार को स्थानीय काठतराव ग्रामसभा के 10 से अधिक ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में महिलाओं की संख्या अधिक रही. प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर ही धरना पर बैठ गए. ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने गांव के कुल 42 पात्र लोगों का आवास पात्रता सूची से काट दिया है, जबकि कई अपात्र लोगों के नाम इस सूची में शामिल कर दिया गया है.
ग्राम पंचायत अधिकारी पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
आवास के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई एंव 42 पात्र लोगों के नाम आवास पात्रता सूची में शामिल करने की मांग की गई है. ताकि प्रत्येक गरीबों के सिर पर छत का सपना साकार हो सके. खण्ड विकास अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया. प्रदर्शन में आशा मौर्या, चन्द्रकला मौर्या, अजय कुमार, प्रतिमा, तेतरी, राधिका, फूला, नूरजहां, मीना, अवनीश, रामनाथ प्रसाद, रज्जन प्रसाद, जानकी, जगनू आदि रहे.