ETV Bharat / state

आवास के लिए ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन - ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र ग्रामीणों को सूची से बाहर करने पर कई ग्रामीणों ने मऊ ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. साथ ही खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई करने की मांग की.

प्रदर्शन करते ग्रामीण.
प्रदर्शन करते ग्रामीण.
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 3:54 PM IST

मऊः मधुबन तहसील क्षेत्र में शनिवार को स्थानीय काठतराव ग्रामसभा के 10 से अधिक ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में महिलाओं की संख्या अधिक रही. प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर ही धरना पर बैठ गए. ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने गांव के कुल 42 पात्र लोगों का आवास पात्रता सूची से काट दिया है, जबकि कई अपात्र लोगों के नाम इस सूची में शामिल कर दिया गया है.

ग्राम पंचायत अधिकारी पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

आवास के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई एंव 42 पात्र लोगों के नाम आवास पात्रता सूची में शामिल करने की मांग की गई है. ताकि प्रत्येक गरीबों के सिर पर छत का सपना साकार हो सके. खण्ड विकास अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया. प्रदर्शन में आशा मौर्या, चन्द्रकला मौर्या, अजय कुमार, प्रतिमा, तेतरी, राधिका, फूला, नूरजहां, मीना, अवनीश, रामनाथ प्रसाद, रज्जन प्रसाद, जानकी, जगनू आदि रहे.

मऊः मधुबन तहसील क्षेत्र में शनिवार को स्थानीय काठतराव ग्रामसभा के 10 से अधिक ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में महिलाओं की संख्या अधिक रही. प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर ही धरना पर बैठ गए. ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने गांव के कुल 42 पात्र लोगों का आवास पात्रता सूची से काट दिया है, जबकि कई अपात्र लोगों के नाम इस सूची में शामिल कर दिया गया है.

ग्राम पंचायत अधिकारी पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

आवास के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई एंव 42 पात्र लोगों के नाम आवास पात्रता सूची में शामिल करने की मांग की गई है. ताकि प्रत्येक गरीबों के सिर पर छत का सपना साकार हो सके. खण्ड विकास अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया. प्रदर्शन में आशा मौर्या, चन्द्रकला मौर्या, अजय कुमार, प्रतिमा, तेतरी, राधिका, फूला, नूरजहां, मीना, अवनीश, रामनाथ प्रसाद, रज्जन प्रसाद, जानकी, जगनू आदि रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.