मऊ: जिले में कोरोना जांच के लिए 392 संदिग्धों के सैंपल में से 319 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव है. संक्रमित युवक को आजमगढ़ के चक्रपानपुर पीजीआइ में भर्ती कराया गया है. युवक के परिजनों और आस पास के 12 लोगों के भी सैंपल भेजे गए थे, जिनमें सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना वायरस की जांच के लिए जनपद से अभी तक 392 संदिग्धों के नमूने बीएचयू भेजे गए, जिसमें 319 की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी है. इन लोगों में देवबंद से आया एक किशोर कोरोना पॉजीटिव पाया गया. हालांकि अभी भी 74 की रिपोर्ट नहीं आई है.
सभी की रिपोर्ट निगेटिव
कोरोना जांच के लिए अब तक भेजे गए सैंपल में से ज्यादातर गैर जनपद, राज्य और विदेश से आए लोग ही शामिल हैं. सहारनपुर के देवबंद से आए किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद किशोर के सात परिजनों व आस-पास के 12 लोगों की भी जांच कराई गई थी. जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.