ETV Bharat / state

मऊ में नहीं उठेगा ताजिया जुलूस, जानिये क्या है वजह

जिले में नगर पालिका चेयरमैन तैय्यब पालकी और ताजियादार कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद के बीच विवाद होने के कारण इस बार ताजिया का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. नगर पालिका चेयरमैन द्वारा ताजियादार कमेटी के अध्यक्ष के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 7:35 PM IST

नहीं उठेगा ताजिया जुलूस

मऊ: जिले में इस बार ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा. बसपा नेता और नगर पालिका के चेयरमैन तैय्यब पालकी द्वारा पुलिस में केस दर्ज कराया गया था कि सरेबाजार उनकी पिटाई ताजियादार कमेटी के अध्यक्ष और उनके लोगों द्वारा की गई है. वहीं ताजिया कमेटी के अध्यक्ष का कहना है कि नगर पालिका चेयरमैन द्वारा ही उनके बेटों से पहले विवाद शुरु किया गया था, जिसके बाद मारपीट तक मामला बढ़ गया.

मऊ में नहीं उठेगा ताजिया जुलूस.

ताजियादार कमेटी के अध्यक्ष के मुताबिक -

नगर पालिका चेयरमैन द्वारा ही उनके बेटों से पहले विवाद शुरु किया गया था. ताजिया कमेटी ने लगातार प्रशासन और नगर पालिका से जुलूस के रास्ते को ठीक कराने की मांग की थी. सुनवाई नहीं होने के कारण इस बार ताजिया का जुलूस नहीं उठाने का फैसला लिया गया है.

पिछले 18 अगस्त को जिलाधिकार और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया था कि हमारे ताजिये निकालने का रास्ता काफी खराब है, उसे ठीक कराया जाये. यही मांग नगर पालिका से भी की गई. इस बात से नगर पालिका के चेयरमैन तैय्यब पालकी को बहुत बुरा लगा. जिसको लेकर वह हमारे बच्चों से झगड़ा कर बैठे. हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि उनकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए.
- मकसूद, अध्यक्ष, ताजिया कमेटी

अरमान खान पुत्र मकसूद खान ने नगर पालिका चेयरमैन के साथ ही आठ दस लोगों के खिलाफ लाठी-डंडाें से मारने की और जान से मारने की धमकी देने का अभियुक्त पंजीकृत कराया है. इसकी छानबीन की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
- एस के श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, मऊ

मऊ: जिले में इस बार ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा. बसपा नेता और नगर पालिका के चेयरमैन तैय्यब पालकी द्वारा पुलिस में केस दर्ज कराया गया था कि सरेबाजार उनकी पिटाई ताजियादार कमेटी के अध्यक्ष और उनके लोगों द्वारा की गई है. वहीं ताजिया कमेटी के अध्यक्ष का कहना है कि नगर पालिका चेयरमैन द्वारा ही उनके बेटों से पहले विवाद शुरु किया गया था, जिसके बाद मारपीट तक मामला बढ़ गया.

मऊ में नहीं उठेगा ताजिया जुलूस.

ताजियादार कमेटी के अध्यक्ष के मुताबिक -

नगर पालिका चेयरमैन द्वारा ही उनके बेटों से पहले विवाद शुरु किया गया था. ताजिया कमेटी ने लगातार प्रशासन और नगर पालिका से जुलूस के रास्ते को ठीक कराने की मांग की थी. सुनवाई नहीं होने के कारण इस बार ताजिया का जुलूस नहीं उठाने का फैसला लिया गया है.

पिछले 18 अगस्त को जिलाधिकार और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया था कि हमारे ताजिये निकालने का रास्ता काफी खराब है, उसे ठीक कराया जाये. यही मांग नगर पालिका से भी की गई. इस बात से नगर पालिका के चेयरमैन तैय्यब पालकी को बहुत बुरा लगा. जिसको लेकर वह हमारे बच्चों से झगड़ा कर बैठे. हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि उनकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए.
- मकसूद, अध्यक्ष, ताजिया कमेटी

अरमान खान पुत्र मकसूद खान ने नगर पालिका चेयरमैन के साथ ही आठ दस लोगों के खिलाफ लाठी-डंडाें से मारने की और जान से मारने की धमकी देने का अभियुक्त पंजीकृत कराया है. इसकी छानबीन की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
- एस के श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, मऊ

Intro:मऊ - जिले में बसपा नेता व नगर पालिका के चेयरमैन तैय्यब पालकी द्वारा पुलिस में केस दर्ज कराया गया था कि सरेबाजार उनकी पिटाई ताजियादार कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद और उनके लोगों द्वारा किया गया है। इसी बात को लेकर राजनीतिक सरगर्मी के साथ ही ताजिया जुलुस का भी मामला तूल पकङता जा रहा है। एक तरफ चेयरमैन प्रशासन से गुहार लगा रहे है कि उनकी पिटाई करने वाले ताजिया कमेटी के अध्यक्ष और उनके लोगों को गिरफ्तार किया जाये। तो वही ताजिया कमेटी के अध्यक्ष कह रहे है कि नगर पालिका चेयरमैन द्वारा ही उनके बेटों से पहले विवाद शुरु किया गया। जिसके बाद मार पीट तक मामला बढा है। ताजिया केमटी लगातार प्रशासन और नगर पालिका से जुलुस रास्ते को ठीक कराने की गुहार लगा रहा था। लेकिन सुनवाई नही हुई। इसलिए ताजिया का जुलुस इस बार नही उठाया जायेगा।Body:इस मामलें को नगर कोतवाली क्षेत्र के काजी टोला मुहल्ले में जिला ताजीयादार कमेटी की बैठक हुआ। जिसमें ताजिया कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद सहित सभी सदस्यों ने बैठक हिस्सा लिया। इस दौरान बताया गया कि पिछले 18 अगस्त को जिलाधिकार और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया था कि हमारे ताजिये के रास्ते अति खराब है। उसे ठीक कराया जाये। यही मांग नगर पालिका से भी किया गया। इसी बात को देखते हुए नगर पालिका के चेयरमैन तैय्यब पालकी को बहुत बुरा लगा। इसी बात को लेकर वह हमारे बच्चों से झगङा कर लिया। इसलिए अगर ताजिये का रास्ता नही सही होगा तो सातवें मोहर्रम का सदर तहसील का जितना भी पहला जुलुस है, सब रोक दिये जायेगे और इसकी सारी जिम्मेदारी नगर पालिका के चेयरमैन तैय्यब पालकी की होगी। तैय्यब पालकी ने अपने मुहल्ले में अपने लोगों संग बैठक कर लिया है कि जब ये लोग जुलुस लेकर औरंगाबाद चौक पर आयेगे, तब मुबारकपुर के तर्ज पर इन लोगों के उपर हमला किया जायेगा। इसलिए हम लोग जिलाप्रशासन से मांग करते है कि उनकी तत्काल गिरफ्तारी किया जाये और मुहर्रम तक उनकों जेल में रखा जाये। हमारे अलम और ताजिया जुलुस के साथ ज्यादा से ज्यादा फोर्स लगाया जाये, ताकि सुरक्षित हमारे जुलुस जा सके। Conclusion:गौरतलब हो कि इस मामलें पर अपर पुलिस अधीक्षक एस के श्रीवास्तव ने बताया कि ताजिया का जुलुस परम्परागत तरीके से निकाला जाता है। अगर किसी तरह की बात है तो उसे ताजिया कमेटी के लोगों से बात कर ठीक कराया लिया जायेगा। लेकिन ताजिया का जुलुस अपने रास्ते से जरुर निकलेगा।

वाइट-1- मकसूद (अध्यक्ष, ताजिया कमेटी)
वाइट-2- एस के श्रीवास्तव (अपर पुलिस अधीक्षक, मऊ)

वेद मिश्रा, मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.