मऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लगातार मुझे अनदेखा कर रहे हैं. अभी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के उम्मीदवार के साथ उनकी जो बैठक थी, वहां भी मुझे नहीं बुलाया गया. जबकि, लखनऊ में वे 6 विधायकों के साथ इंतजार करते रहे. इससे नाराज होकर उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वे तय करेंगे कि उनकी पार्टी के विधायक किस उम्मीदवार को वोट करेंगे.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: अखिलेश यादव को गच्चा देकर द्रौपदी मुर्मू की डिनर पार्टी में पहुंचे ओपी राजभर
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आजमगढ़ के उप चुनाव में भी सुभासपा के नेताओं ने जमकर प्रचार-प्रसार किया. लेकिन सपा के कमांडर गायब दिखे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लगातार एसी में बैठ रहे हैं. वहीं, उनकी पार्टी लगातार जनता के बीच में पसीने बहा रही है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी के गठबंधन में बने रहेंगे. अब अखिलेश यादव के ऊपर है कि वे क्या निर्णय लेते हैं. वे गठबंधन में रखते हैं या बाहर करते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप