मऊ: जिले की पुलिस ने पैरामिलिट्री की वर्दी में दो अंतर प्रांतीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये लोग एक ट्रक में सात लाख की कीमत का गांजा तस्करी के लिए ले जा रहे थे. तस्करों को गिरफ्तार कर दो तमंचा और सात क्विंटलगांजा बरामद किया गया. इस सब के बीच मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक फरार हो गया.
एसएसपी एस.के श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर ने मधुबन थाने की पुलिस को सूचना दी थी. कि दोहरीघाट से आजमगढ़ की तरफ एक ट्रक में अवैध गांजा भारी मात्रा में जा रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम ने ओला मोड़ के पास से एक ट्रक में सात लाख रुपये की कीमत का सातक्विंटल अवैध गांजा और दो अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया. साथ ही वाहन में बैठे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया इस दौरान वाहन चालक मौके से भागने में सफल रहा. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अपना नाम धर्मेंद्र यादव जिला गाजियाबाद और रिंकू यादव औरैया जिला का निवासी बताया. वहीं फरार चालक धर्मेंद्र रावत गाजियाबाद जनपद के करहेड़ा मोहन नगर का निवासी है.
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अपने मालिक बिट्टू चौहान के लिए काम करते हैं. बिट्टू चौहान गाजियाबाद जनपद के मोहन नगर का निवासी है. उसी के कहने पर यह माल गुवाहाटी से दिल्ली ले जा रहे थे. हम लोग पकड़े ना जाए इस डर से फर्जी पैरामिलिट्री की वर्दी पहन कर जा रहे थे.