मऊ: जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस अधिक्षक अनुराग आर्य द्वारा रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इसके साथ ही जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक सहित 26 स्कूलों के पांच हजार छात्रों ने दौड़ लगाया.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: 'रन फॉर यूनिटी' के लिए पुलिस ने लगाई 5 किमी. की दौड़
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा
सरदार पटेल ने देश की अखंडता को बनाए रखने का काम किया है. सभी को लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाना चाहिए. इसके साथ ही देश की एकता और अखंडता के लिए काम करना चाहिए. उनके प्रति यही हमारी सच्ची श्रद्धा होगी.
महराजगंझ में बीजेपी सांसद पंकज चौधरी समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दौड़ लगाया. वहीं भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने भी रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ लगाकर एकता और अखंडता का संदेश दिया.
सांसद पंकज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे देश को एक लरी में पिरोने का काम किया था. आज एक विधान एक संविधान भारत का निर्माण हो रहा है. आज का दिन पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है.