मऊ: जनपद में एक सरकारी विद्यालय के हेडमास्टर ने अभिनव पहल की है. परदहां के ग्राम रकौली में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने विद्यालय में प्री-प्राइमरी की शुरूआत की है. प्री-प्राइमरी की कक्षा का उदघाटन आजमगढ़ मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज तिवारी ने किया. इस दौरान विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों को निःशुल्क ड्रेस के साथ उपहार भी वितरित किया.
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए नेकी की ओर एक कदम
- सरकारी विद्यालय के हेडमास्टर ने सरकारी विघालय के अभिनव की पहल की है.
- पुलिस उप निरीक्षक मनोज तिवारी ने शिक्षक की तरह बच्चों से घुलमिल कर संवाद किया.
- दीवारों पर लगे महापुरुषों के चित्र दिखाकर बच्चों से उनके बारे में पूछा गया.
इसे भी पढ़ें:- मऊ: स्कूल में शौचालय न होने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन, जमकर लगाए मुर्दाबाद के नारे
- इस दौरान उन्होंने बच्चों से किताबों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान पढ़ने की भी नसीहत दी.
- वह स्वयं विद्यालय में सामान्य ज्ञान की पुस्तकें भेजेंगे और दोबारा आकर बच्चों से मिलेंगे.
अधिकारी ने शिक्षक की तरह बच्चों को किया प्रेरित
- उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी होने के अलावा भी हमारा एक सामाजिक दायित्व है.
- बच्चों का उत्साहवर्धन और प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न करने के साथ ही बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया.
- वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में प्री प्राइमरी कक्षाएं नहीं चलती थीं.
- ऐसे में प्री प्राइमरी कक्षाओं की शुरूआत करके बेसिक शिक्षा परिषद में हमने पहला ऐसा प्रयोग शुरू किया है.
- इस कार्यक्रम में डीआईजी और एसपी भी आए जिससो कि बहुत ही उत्साहवर्धन हुआ.
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भी पहुंचे और वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने विद्यालय के अनुशासन और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) मनोज कुमार तिवारी, डा.महेंद्र सिंह सेवानिवृत्त प्रोफेसर सहित पुलिस के अनेक स्थानीय अधिकारी व गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए.