ETV Bharat / state

मऊः अनशन करने पहुंचे सपा कार्यकर्ता, पुलिस ने किया गिरफ्तार - मधुबन तहसील पर सपा का अनशन

मऊ जिले के मधुबन तहसील परिसर में सोमवार को आमरण अनशन करने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रशासन के आदेश के बाद भी धारा 144 का उल्लंघन कर सपा कार्यकर्ता अनशन कर रहे थे.

etv bharat
सपा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 7:07 PM IST

मऊः मधुबन तहसील मुख्यालय पर सोमवार को धारा 144 का उल्लंघन कर सपा कार्यकर्ता आमरण अनशन करने जा रहे थे. तभी तहसील प्रशासन ने अनशन को समाप्त करने का आदेश दिया, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने अनशन नहीं खत्म किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चार लोगों को गिफ्तार कर थाने ले गई और संबधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की.

आदेश के बाद भी नहीं माने सपा कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य सुभाष यदुवंशी की अगुवाई में सोमवार को सपा कार्यकर्ता बिजली विभाग में भष्ट्राचार के खिलाफ आमरण अनशन करने जा रहे थे. कोरोना वायरस के कारण जनपद में धारा 144 लागू है. इसलिए तहसील प्रशासन से अनशन करने से मना किया. लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों की बात नहीं मानी. जिसके बाद थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और सुभास यदुवंशी समेत डॉ. खुर्शीद अहमद, बृजेश कुमार मौर्य और हरीन्द्र वनवासी को गिरफ्तार कर थाने ले गई.

अधिशासी अभियंता पर घूसखोरी का आरोप
सपा नेता सुभाष यदुवंशी ने बताया कि घोसी तृतीय खंड के अधिशासी अभियंता ऋषिपाल सिहं घूस मांग रहे हैं. पूर्व जिलापंचायत सदस्य बृजेश कुमार से भी कनेक्शन देने के नाम पर घूस मांगी गई. घूस नहीं देने पर काम नहीं किया जा रहा है. इसी को लेकर सपा कार्यकर्ता सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर अनशन कर रहे थे, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वहीं एसडीएम लालबाबू ने बताया कि कोरोना वायारस के कारण जिले में धारा 144 लागू है. इसलिए सपा कार्यकर्ताओं से आमरण अनशन करने के लिए मना किया गया था. नहीं मानने पर 4 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गयी है. पुलिस को संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

मऊः मधुबन तहसील मुख्यालय पर सोमवार को धारा 144 का उल्लंघन कर सपा कार्यकर्ता आमरण अनशन करने जा रहे थे. तभी तहसील प्रशासन ने अनशन को समाप्त करने का आदेश दिया, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने अनशन नहीं खत्म किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चार लोगों को गिफ्तार कर थाने ले गई और संबधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की.

आदेश के बाद भी नहीं माने सपा कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य सुभाष यदुवंशी की अगुवाई में सोमवार को सपा कार्यकर्ता बिजली विभाग में भष्ट्राचार के खिलाफ आमरण अनशन करने जा रहे थे. कोरोना वायरस के कारण जनपद में धारा 144 लागू है. इसलिए तहसील प्रशासन से अनशन करने से मना किया. लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों की बात नहीं मानी. जिसके बाद थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और सुभास यदुवंशी समेत डॉ. खुर्शीद अहमद, बृजेश कुमार मौर्य और हरीन्द्र वनवासी को गिरफ्तार कर थाने ले गई.

अधिशासी अभियंता पर घूसखोरी का आरोप
सपा नेता सुभाष यदुवंशी ने बताया कि घोसी तृतीय खंड के अधिशासी अभियंता ऋषिपाल सिहं घूस मांग रहे हैं. पूर्व जिलापंचायत सदस्य बृजेश कुमार से भी कनेक्शन देने के नाम पर घूस मांगी गई. घूस नहीं देने पर काम नहीं किया जा रहा है. इसी को लेकर सपा कार्यकर्ता सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर अनशन कर रहे थे, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वहीं एसडीएम लालबाबू ने बताया कि कोरोना वायारस के कारण जिले में धारा 144 लागू है. इसलिए सपा कार्यकर्ताओं से आमरण अनशन करने के लिए मना किया गया था. नहीं मानने पर 4 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गयी है. पुलिस को संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.