मऊ: जिंदगी मौत न बन जाए संभालो यारों, खो रहा चैन-ओ-अमन, मुश्किलों में है वतन. यह गाना गाकर जिले के रानीपुर थाने के खुरहट पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा लोगों से घरों में बने रहने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने टीम के साथ इलाके में गश्त करते हुए गाने के माध्यम से लोगों की छोटी सी गलती इस समय पूरे समाज के लिए घातक हो सकती है इसे भी समझाया.
देशभक्ति गीत गाकर मऊ जिले में पुलिस विभाग के एक दरोगा ने लोगों को कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में एकजुट होकर साथ देने की अपील की. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दारोगा के इस अनोखे अंदाज की हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग तारीफ भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन : सीमा सील होने के बावजूद पैदल घर लौट रहे प्रवासी मजदूर
देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस वक्त सभी को देशभक्ति दिखाने का मौका मिला है. इसलिए सभी अपने घरों में रहकर देशभक्ति दिखा सकते हैं. हम लोग सड़कों पर जनता की सुरक्षा के लिए तैनात हैं. जनता भी अपने घरों में अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए रहे.
राजन मौर्या, दारोगा, खुरहट पुलिस चौकी