ETV Bharat / state

मऊ में मर्यादपुर हॉटस्पॉट घोषित, गांव के हर व्यक्ति की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मर्यादपुर गांव में चौथा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद गांव को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया. अब गांव में एक-एक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी.

मऊ डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
मऊ डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
author img

By

Published : May 19, 2020, 1:10 PM IST

मऊ: जिले में चौथा कोरोना पॉजिटिव मर्यादपुर में मिला है. इसके बाद पूरे गांव को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर पाबंदी है. वहीं अब गांव में एक-एक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें तैनात की गई हैं.

जिले के मर्यादपुर में चौथे कोरोना मरीज के रूप में 15 वर्षीय किशोरी मिली है. किशोरी के परिजनों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है और सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है.डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों के सभी घरों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. प्रत्येक परिवार में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इस दौरान जो लोग बीमार पाए जाएंगे उनकी और वृद्धजनों के स्वैब की सैंपलिंग भी की जाएगी और उसे जांच के लिए भेजा जाएगा.

डीएम ने बताया कि जिले में कुल चार कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें से तीन एक्टिव हैं और एक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वह पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर पर होम क्वारंटाइन है. जिले में अगले आदेश तक लॉकडाउन पहले की तरह ही जारी रहेगा. कोई भी यदि लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मऊ: रेलवे कर्मचारी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक

मऊ: जिले में चौथा कोरोना पॉजिटिव मर्यादपुर में मिला है. इसके बाद पूरे गांव को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर पाबंदी है. वहीं अब गांव में एक-एक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें तैनात की गई हैं.

जिले के मर्यादपुर में चौथे कोरोना मरीज के रूप में 15 वर्षीय किशोरी मिली है. किशोरी के परिजनों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है और सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है.डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों के सभी घरों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. प्रत्येक परिवार में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इस दौरान जो लोग बीमार पाए जाएंगे उनकी और वृद्धजनों के स्वैब की सैंपलिंग भी की जाएगी और उसे जांच के लिए भेजा जाएगा.

डीएम ने बताया कि जिले में कुल चार कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें से तीन एक्टिव हैं और एक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वह पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर पर होम क्वारंटाइन है. जिले में अगले आदेश तक लॉकडाउन पहले की तरह ही जारी रहेगा. कोई भी यदि लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मऊ: रेलवे कर्मचारी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.