ETV Bharat / state

मऊ: तब्लीगी जमात से लौटे 15 सहित 117 किए गए क्वारंटाइन, शरण देने वालों पर FIR - मऊ की खबर

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में दिल्ली के निजामुद्दीन सहित आठ जमातों में शामिल 117 लोगों को पुलिस-प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों से बरामद किया है. सभी को एक निजी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. वहीं पुलिस ने इन सभी को शरण देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

etv bharat
निजामुद्दीन की तबलीगी जमात से लौटे थे 15 जमाती.
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 1:16 PM IST

मऊ: दिल्ली के निजामुद्दीन सहित आठ तबलीगी जमातों में शामिल हुए 117 लोगों को जिला प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों से खोज निकाला. सभी को सिकटिया ओवरब्रिज के पास एक निजी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 15 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

निजामुद्दीन की तबलीगी जमात से लौटे थे 15 जमाती.

शरण देने वालों पर FIR दर्ज
पुलिस के अनुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यक्तिगत घरों में सभी जमाती रुके थे. ऐसे में शरण देने वाले 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिले के नगर कोतवाली, दक्षिण टोला, मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली और कोपागंज थाना क्षेत्र में केस दर्ज किया गया है.

अलग-अलग तारीखों पर आए थे जमाती
जमातों में शामिल 117 सदस्यों में से 15 व्यक्ति दिल्ली से 10 मार्च और 14 व्यक्ति, 14 मार्च को मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र पहुंचे थे. इसके अलावा 15 व्यक्ति 28 फरवरी को बिजनौर से नगर कोतवाली क्षेत्र में आए थे. 16 व्यक्ति मुरादाबाद से 16 मार्च को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में पहुंचे, 13 व्यक्ति महाराष्ट्र से 20 मार्च को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में पहुंचे. वहीं 15 व्यक्ति मेरठ से 4 फरवरी को कोपागंज थाना क्षेत्र में और 25 व्यक्ति 29 जनवरी को मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे थे. वहीं चार अन्य लोग दूसरे जिलों के रहने वाले हैं, जिनकी जानकारी प्रशासन जुटा रहा है.

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल लोगों की तलाश जोरों से की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इन लोगों को शरण देने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शरण देने वाले लोगों को भी 14 दिनों तक घरों में ही आइसोलेट रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सभी को एक निजी स्कूल में क्वारंटाइन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शरण देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मऊ: दिल्ली के निजामुद्दीन सहित आठ तबलीगी जमातों में शामिल हुए 117 लोगों को जिला प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों से खोज निकाला. सभी को सिकटिया ओवरब्रिज के पास एक निजी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 15 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

निजामुद्दीन की तबलीगी जमात से लौटे थे 15 जमाती.

शरण देने वालों पर FIR दर्ज
पुलिस के अनुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यक्तिगत घरों में सभी जमाती रुके थे. ऐसे में शरण देने वाले 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिले के नगर कोतवाली, दक्षिण टोला, मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली और कोपागंज थाना क्षेत्र में केस दर्ज किया गया है.

अलग-अलग तारीखों पर आए थे जमाती
जमातों में शामिल 117 सदस्यों में से 15 व्यक्ति दिल्ली से 10 मार्च और 14 व्यक्ति, 14 मार्च को मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र पहुंचे थे. इसके अलावा 15 व्यक्ति 28 फरवरी को बिजनौर से नगर कोतवाली क्षेत्र में आए थे. 16 व्यक्ति मुरादाबाद से 16 मार्च को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में पहुंचे, 13 व्यक्ति महाराष्ट्र से 20 मार्च को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में पहुंचे. वहीं 15 व्यक्ति मेरठ से 4 फरवरी को कोपागंज थाना क्षेत्र में और 25 व्यक्ति 29 जनवरी को मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे थे. वहीं चार अन्य लोग दूसरे जिलों के रहने वाले हैं, जिनकी जानकारी प्रशासन जुटा रहा है.

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल लोगों की तलाश जोरों से की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इन लोगों को शरण देने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शरण देने वाले लोगों को भी 14 दिनों तक घरों में ही आइसोलेट रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सभी को एक निजी स्कूल में क्वारंटाइन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शरण देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 2, 2020, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.