ETV Bharat / state

मऊ में सपा की जनसभा, अखिलेश यादव बोले- चुनाव से पहले ही हार चुकी है भाजपा - सपा मुखिया अखिलेश यादव

मऊ के घोसी में विधानसभा का उपचुनाव (Ghosi By Election 2023) होना है. मंगलवार को सपा मुखिया ने पार्टी प्रत्याशी के लिए जनसभा की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा.

मऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया.
मऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 5:17 PM IST

मऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया.

मऊ : घोसी में विधानसभा का उपचुनाव होना है. भाजपा और सपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने घोसी विधानसभा क्षेत्र के कोपागंज में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि आपका बेटा चुनाव मैदान में है. वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा शख्स है जो केवल अपने स्वार्थ के लिए आपको छोड़कर पलायन कर गया. वह दगाबाज और धोखेबाज नेता है. घोसी की जनता समझदार है. वह स्वार्थी नेता को सबक सिखाएगी.

सरकार के मंत्री घोसी में घूम रहे : कोपागंज में हुई जनसभा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि घोसी की जनता ने स्वार्थी और धोखेबाज नेता को सबक सिखाने का निर्णय ले लिया है. इससे घबराकर उत्तर प्रदेश सरकार के सभी मंत्री घोसी क्षेत्र में घूमने लगे हैं. ऐसा कोई मंत्री नहीं है जो इस समय घोसी में नहीं घूम रहा है. अब ऐसे नेता लगभग चुनावी मैदान से हार चुके हैं, उनके लिए प्रशासन भी आ सकता है. सपा मुखिया ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ता किसी से डरने वाले नहीं हैं. इस चुनाव में किसी भी मशीनरी का वह डटकर मुकाबला करेंगे.

Mauसपा मुखिया ने भाजपा पर निशाना साधा.
सपा मुखिया ने भाजपा पर निशाना साधा.

घोसी के चुनाव परिणाम से देश में जाएगा संदेश : भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनकी भाषा आपने सुनी होगी. विरोधी न जाने क्या-क्या कहने लगे हैं, वहीं कुछ और नेता कुछ और ही इंतजाम में लगे हुए हैं. अकेले में जाकर कुछ और इंतजाम कर रहे हैं.भाजपा चुनाव से पहले हार चुकी है. घोसी का चुनाव परिणाम का संदेश केवल प्रदेश नहीं बल्कि देश में भी जाएगा. उन्होंने कहाकि जिन लोगों ने राजनीतिक पलायन किया है, उन्हें आपके सुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं है. वह अपने स्वार्थ में पलायन किए हैं. आपने उन्हें कई बार मौका दिया वह चाहते तो आपके जीवन में बदलाव ला सकते थे लेकिन उन्हें आपकी सुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं है.

बिजली मीटर में किया रहा खेल : सपा मुखिया ने कहा कि हॉस्पिटल में दवाएं नहीं हैं. किसानों को उर्वरक नहीं मिल रहा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. हमारी सरकार ने जो एंबुलेंस उपलब्ध कराई थी उसे भी खराब करके छोड़ दिया गया है. बिजली मीटर में खेल किया जा रहा है. हजारों में बिजली के बिल आने लगे हैं. बिल न देने पर मुकदमे कराए जा रहे हैं. भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहाकि इंजन से कुछ भी नहीं होता अगर कुशल ड्राइवर न हो. आपका ड्राइवर इंजन छोड़कर भाग जाता है, ऐसे में आपके सामने उसे सबक सिखाने का मौका है. सुधाकर सिंह ही आपके क्षेत्र का विकास करेंगे और यही आपके सच्चे हितैशी साबित होंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि महेंद्र राजभर की पार्टी के कार्यकर्ता को चुनाव नहीं लड़ने दिया गया. यही नहीं आने वाले समय में 2024 के बाद हो सकता है कि सरकार आपको मतदान भी न करने दे. यह चुनाव प्रत्याशी चुनने का चुनाव नहीं रह गया बल्कि अपने संविधान की रक्षा करने का भी चुनाव बन गया है.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- घोसी उपचुनाव 2024 का शंखनाद है, सपा अस्त होता सूरज

घोसी उपचुनाव पर सपा सांसद डॉ. बर्क बोले- बीजेपी ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे पब्लिक उन्हें वोट करे

मऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया.

मऊ : घोसी में विधानसभा का उपचुनाव होना है. भाजपा और सपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने घोसी विधानसभा क्षेत्र के कोपागंज में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि आपका बेटा चुनाव मैदान में है. वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा शख्स है जो केवल अपने स्वार्थ के लिए आपको छोड़कर पलायन कर गया. वह दगाबाज और धोखेबाज नेता है. घोसी की जनता समझदार है. वह स्वार्थी नेता को सबक सिखाएगी.

सरकार के मंत्री घोसी में घूम रहे : कोपागंज में हुई जनसभा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि घोसी की जनता ने स्वार्थी और धोखेबाज नेता को सबक सिखाने का निर्णय ले लिया है. इससे घबराकर उत्तर प्रदेश सरकार के सभी मंत्री घोसी क्षेत्र में घूमने लगे हैं. ऐसा कोई मंत्री नहीं है जो इस समय घोसी में नहीं घूम रहा है. अब ऐसे नेता लगभग चुनावी मैदान से हार चुके हैं, उनके लिए प्रशासन भी आ सकता है. सपा मुखिया ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ता किसी से डरने वाले नहीं हैं. इस चुनाव में किसी भी मशीनरी का वह डटकर मुकाबला करेंगे.

Mauसपा मुखिया ने भाजपा पर निशाना साधा.
सपा मुखिया ने भाजपा पर निशाना साधा.

घोसी के चुनाव परिणाम से देश में जाएगा संदेश : भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनकी भाषा आपने सुनी होगी. विरोधी न जाने क्या-क्या कहने लगे हैं, वहीं कुछ और नेता कुछ और ही इंतजाम में लगे हुए हैं. अकेले में जाकर कुछ और इंतजाम कर रहे हैं.भाजपा चुनाव से पहले हार चुकी है. घोसी का चुनाव परिणाम का संदेश केवल प्रदेश नहीं बल्कि देश में भी जाएगा. उन्होंने कहाकि जिन लोगों ने राजनीतिक पलायन किया है, उन्हें आपके सुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं है. वह अपने स्वार्थ में पलायन किए हैं. आपने उन्हें कई बार मौका दिया वह चाहते तो आपके जीवन में बदलाव ला सकते थे लेकिन उन्हें आपकी सुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं है.

बिजली मीटर में किया रहा खेल : सपा मुखिया ने कहा कि हॉस्पिटल में दवाएं नहीं हैं. किसानों को उर्वरक नहीं मिल रहा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. हमारी सरकार ने जो एंबुलेंस उपलब्ध कराई थी उसे भी खराब करके छोड़ दिया गया है. बिजली मीटर में खेल किया जा रहा है. हजारों में बिजली के बिल आने लगे हैं. बिल न देने पर मुकदमे कराए जा रहे हैं. भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहाकि इंजन से कुछ भी नहीं होता अगर कुशल ड्राइवर न हो. आपका ड्राइवर इंजन छोड़कर भाग जाता है, ऐसे में आपके सामने उसे सबक सिखाने का मौका है. सुधाकर सिंह ही आपके क्षेत्र का विकास करेंगे और यही आपके सच्चे हितैशी साबित होंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि महेंद्र राजभर की पार्टी के कार्यकर्ता को चुनाव नहीं लड़ने दिया गया. यही नहीं आने वाले समय में 2024 के बाद हो सकता है कि सरकार आपको मतदान भी न करने दे. यह चुनाव प्रत्याशी चुनने का चुनाव नहीं रह गया बल्कि अपने संविधान की रक्षा करने का भी चुनाव बन गया है.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- घोसी उपचुनाव 2024 का शंखनाद है, सपा अस्त होता सूरज

घोसी उपचुनाव पर सपा सांसद डॉ. बर्क बोले- बीजेपी ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे पब्लिक उन्हें वोट करे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.