मऊ: जिले में ईट भट्ठों सहित देवारा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार फैला हुआ है. शराब माफिया द्वारा इस कारोबार को लॉकडाउन के दौरान भी संचालित करने की रणनीति थी. शासन के निर्देश पर आबकारी विभाग ने पूरे जनपद में अभियान चलाकर शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
26 स्थानों पर की गई छापेमारी
जिला आबकारी अधिकारी जे.जे. प्रसाद ने बताया कि जिले में पिछले 24 मार्च से इस माह 12 अप्रैल तक 26 स्थानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 1225 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करने के साथ 3950 किलो लहन नष्ट किया गया.
छापेमारी के दौरान 5 भट्ठियां जलती हुई मिलीं, जिनकों नष्ट कर कर दिया गया और अवैध शराब के धंधे में इस्तेमाल किये जा रहे 1 वाहन को सीज किया गया.
शासन के निर्देश पर हुई कार्रवाई
इस छापेमारी के दौरान 61 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही 67 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. आबकारी अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की कार्रवाई करके रोजाना रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है. कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए शासन के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है.