मऊ: जिले में तैनात एक दारोगा पर वाराणसी के भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुा है. इसके बाद मऊ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने दारोगा को निलंबित कर दिया है. साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- जानिए राम मंदिर ट्रस्ट पर क्या बोले योगी, शाह, औवेसी और रामदेव
आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण करते रहे. पीड़िता ने तीनों की करतूतों का विरोध किया तो बडरडीहा क्षेत्र के ही मोहम्मद शाहिद ने सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल भी कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने दारोगा सहित चारों के खिलाफ केस दर्ज करवा कर न्याय की गुहार लगाई है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के अनुसार वर्ष 2016 का मामला है. दरोगा पिछले 6 दिनों से छुट्टी पर है. उसे निलंबित कर अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच सौप दी गई है.