मऊः नगर कोतवाली क्षेत्र के सारहू पुलिस चौकी के पास कोरोना वायरस का संदिग्ध मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर मरीज का ब्लड सैंपल लिया. साथ ही संदिग्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्वास्थ्य विभाग की टीम के चिकित्सक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से टीम बनाई गई है. इस टीम को सूचना मिला की रोडवेज पर एक यात्री बेहोश हो गया है. इस सूचना पर कोरोना वायरस की जांच करने वाली टीम पहुंची. जिले में इस टीम के द्वारा अभी तक 80 मरीजों का जांच किया गया.
इसे भी पढ़ें- मऊः जनता कर्फ्यू में फंसे दिल्ली और मुंबई से आने वाले यात्री, प्रशासन की तैयारी अधूरी