मऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को मऊ पहुंचे. जहां उन्होंने 136 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं को लाभ सभी को पहुंचाती है.
विपक्ष पर निशाना साधते सीएम ने कहा कि पिछली सरकार चेहरा देखकर नौकरी देती थी. विपक्ष के नेता नौकरी की वैकेंसी निकलते ही झोला लेकर वसूली करने पहुंच जाते थे. सीएम ने बताया कि मातृशक्ति के लिए 400 करोड़ की योजना से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है.
किसान आंदोलन पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि किसानों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयत्नशील है. किसानों के खाते में सीधे पैसा पहुंच रहा है. आजमगढ़ में विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट बन रहा है. बाढ़ की समस्या से निजात पाने के लिए नदियों को ड्रेसिंग कर चैनलाइज कर योजना तैयार हो रही है. बंद पड़े कारखानों को नए सिरे से खोलने की कार्ययोजना बनाई जा रही है.
'विकास की योजना हर गरीब तक पहुंचेगी'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास शासन की प्राथमिकता है. वर्ष 2014 में पीएम मोदी ने शपथ लिया था. उस दौरान उन्होंने कहा कि था विकास की योजना हर गरीब तक पहुंचेगी. इस देश मेंं चेहरा देकर लाभ देने की प्रवृत्ति थी. आजादी के बाद पहली बार पीएम आवास बिना भेदभाव के मिल रहा है. हर गरीब को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ देने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है.
'गरीब के चेहरे पर खुशी लाना मकसद'
135 करोड़ की जनता पीएम मोदी का परिवार है. इनके चेहरे पर खुशहाली ही मकसद है. प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा का काम भी सरकार कर रही है. बंद कल कारखाने फिर से चालू हो रहे हैं. पौने चार लाख नौकरियां को सिर्फ 4.5 साल में देने का काम हमारी सरकार ने किया है.
इसे भी पढे़ं- CM योगी ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, गरीबों में बांटा कंबल