मऊः शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्राह्मण पूरा मोहल्ले में महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ. जमीन के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. दबंगों ने एक महिला उसकी बेटी की पिटाई कर दी. यही नहीं दबंगों ने महिलाओं के साथ गाली गलौज भी किया. दबंगों के खिलाफ पीड़ित परिवार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बीजेपी नेता की दबंगई
मारपीट का आरोप गांव के रहने वाले बीजेपी नेता पर है. आरोप है कि बीजेपी नेता अपने पद और रसूख का इस्तेमाल कर कई बार पड़ोसी के साथ मारपीट कर चुके हैं. बीती रात को जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हुई. इसी को लेकर नेताजी ने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार पर हमला बोल दिया और घर में महिलाओं और बेटियों तक को नहीं छोड़ा.
मारपीट का वीडियो वायरल
आरोप है कि बीजेपी नेता आए दिन अपने पड़ोसी के साथ बदसलूकी करते थे. एक बार फिर कहासुनी के बाद नेताजी ने दबंगई दिखाई, तो पीड़ित के बेटे ने उनका वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पीड़ित प्रिया सिंह ने बताया कि जब से हम लोगों ने मकान लिया है, आए दिन बीजेपी नेता राजीव कुमार जौहरी उन लोगों को डराते धमकाते हैं. वहीं सीओ सिटी नरेश कुमार उत्तम ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.