ETV Bharat / state

मऊ में एंटीजन जांच शुरू, कोरोना सैंपल की जांच हुई तेज

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में जिलाधिकारी ने सीएमएस के साथ जिला अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यहां पर हो रहे एंटीजन टेस्ट के बारे में जानकारी की. उन्होंने कहा कि एंटीजन टेस्ट से मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने का पता जल्द लगाया जा सकता है.

एंटीजन जांच शुरू
एंटीजन जांच शुरू
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:22 PM IST

मऊ: कोरोना वायरस की जांच के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. इस व्यवस्था को देखने के लिए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने सीएमएस डॉ. सतीशचंद्र के साथ जिला अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने यहां पर किए जा रहे कोरोना टेस्ट के कार्य में तेजी लाने के निर्देश सीएमएस डॉ. ब्रजकुमार को दिया.

जिला चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी ने कोरोना टेस्ट की नई विधि एंटीजन टेस्ट का हाल जाना. साथ ही वहां पर मौजूद चिकित्सकों से नई विधि को बेहद गहनता से परखा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से यहां पर एंटीजन टेस्ट करने की शुरुआत हुई है, जिसमें कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के परिजन और जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उनके लिए इस टेस्ट की शुरुआत की गई है. जांच से यहीं पर पता चल जाएगा कि मरीज कोरोना पॉजिटिव है या नहीं.

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जनपद में तीन हजार किट भेजी गई हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि एंटीजन टेस्ट से काफी सहूलियत होगी. मात्र कुछ ही मिनट में ही रिपोर्ट आ जाएगी, जिससे गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज करने में काफी आसानी होगी. उन्होंने कहा कि इसके पहले अमूमन आरटीपीसीआर से जांच होती थी, जिसकी रिपोर्ट आने में चार से पांच दिन लगते हैं. जिला अस्पताल में इसके पहले भी ट्रू-नेट मशीन से जांच हो रही थी, जिससे किसी के भी निगेटिव होने का पता चल रहा था. लेकिन एंटीजेन टेस्ट से किसी के भी पॉजिटिव होने का पता चलता है.

मऊ: कोरोना वायरस की जांच के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. इस व्यवस्था को देखने के लिए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने सीएमएस डॉ. सतीशचंद्र के साथ जिला अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने यहां पर किए जा रहे कोरोना टेस्ट के कार्य में तेजी लाने के निर्देश सीएमएस डॉ. ब्रजकुमार को दिया.

जिला चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी ने कोरोना टेस्ट की नई विधि एंटीजन टेस्ट का हाल जाना. साथ ही वहां पर मौजूद चिकित्सकों से नई विधि को बेहद गहनता से परखा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से यहां पर एंटीजन टेस्ट करने की शुरुआत हुई है, जिसमें कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के परिजन और जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उनके लिए इस टेस्ट की शुरुआत की गई है. जांच से यहीं पर पता चल जाएगा कि मरीज कोरोना पॉजिटिव है या नहीं.

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जनपद में तीन हजार किट भेजी गई हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि एंटीजन टेस्ट से काफी सहूलियत होगी. मात्र कुछ ही मिनट में ही रिपोर्ट आ जाएगी, जिससे गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज करने में काफी आसानी होगी. उन्होंने कहा कि इसके पहले अमूमन आरटीपीसीआर से जांच होती थी, जिसकी रिपोर्ट आने में चार से पांच दिन लगते हैं. जिला अस्पताल में इसके पहले भी ट्रू-नेट मशीन से जांच हो रही थी, जिससे किसी के भी निगेटिव होने का पता चल रहा था. लेकिन एंटीजेन टेस्ट से किसी के भी पॉजिटिव होने का पता चलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.