मऊ: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चन्द्र सिंह ने बताया कि बीएचयू लैब से कुल 186 लोगों की रिपोर्ट आई है, जो निगेटिव हैं. वहीं 838 लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें 15 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कुल 427 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 119 केस सक्रिय हैं. वहीं 302 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में इस समय 56 हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किए गए हैं.
इन क्षेत्रों से मिले कोरोना मरीज
दीवानी न्यायालय में तैनात एक कम्यूटर ऑपरेटर, भारत गैस एजेंसी का एक कर्मचारी, सहादतपुरा में एक, मधुबन में एक, रानीपुर के याकूबपुर की एक महिला, मुंशीपुरा में तीन, मधुबन थाने का एक पुलिसकर्मी, मकोली में एक, मुगलपुरा में एक, ताजोपुर में एक, जिले में अब तक कुल 13585 सन्दिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमे 12782 की रिपोर्ट आ चुकी है. जिले में कोरोना से अबतक कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है.