ETV Bharat / state

मऊ में अब तक लिए जा चुके 1238 सैंपल, 22 कोरोना संक्रमित

मऊ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन काफी सतर्क हो गया है. अब तक जिले में 22 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से एक किशोर इलाज के बाद ठीक भी हो चुका है.

file photo DM
जिलाधिकारी, फाइल फोटो.
author img

By

Published : May 29, 2020, 10:31 AM IST

मऊ: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक 22 पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं, जिनमें से एक किशोर ठीक हो चुका है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रशासन काफी सक्रिय हो गया है. संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की प्रक्रिया में तेजी आई है.

जिले में प्रवासी कामगारों के आने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. मुंबई, गुजरात, दिल्ली, हैदराबाद सहित देश के विभिन्न शहरों से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. अब तक जिले में 50 हजार के लगभग प्रवासी आ चुके हैं. जिले में प्रवासियों के पहुंचने पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है और होम क्वारंटाइन में रहने को कहा जाता है. संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. अभी तक जिले में 1238 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें प्रवासी कामगारों सहित पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोग शामिल हैं.

1238 सैंपल में से 791 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 770 नेगेटिव मिले हैं. 447 प्रतिक्षरत है और कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 है, जिसमें एक युवक का सैंपल दिल्ली में लिया गया था.

प्रशासन की सक्रियता बढ़ी
लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. वहीं लॉकडाउन में भी छूट बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है, क्योंकि सोशल डिस्टेंस के लिए जो भी मानक बनाकर दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन सही ढंग से नहीं हो रहा है. इससे संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है. प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने में लगा है.

मऊ: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक 22 पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं, जिनमें से एक किशोर ठीक हो चुका है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रशासन काफी सक्रिय हो गया है. संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की प्रक्रिया में तेजी आई है.

जिले में प्रवासी कामगारों के आने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. मुंबई, गुजरात, दिल्ली, हैदराबाद सहित देश के विभिन्न शहरों से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. अब तक जिले में 50 हजार के लगभग प्रवासी आ चुके हैं. जिले में प्रवासियों के पहुंचने पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है और होम क्वारंटाइन में रहने को कहा जाता है. संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. अभी तक जिले में 1238 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें प्रवासी कामगारों सहित पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोग शामिल हैं.

1238 सैंपल में से 791 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 770 नेगेटिव मिले हैं. 447 प्रतिक्षरत है और कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 है, जिसमें एक युवक का सैंपल दिल्ली में लिया गया था.

प्रशासन की सक्रियता बढ़ी
लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. वहीं लॉकडाउन में भी छूट बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है, क्योंकि सोशल डिस्टेंस के लिए जो भी मानक बनाकर दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन सही ढंग से नहीं हो रहा है. इससे संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है. प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने में लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.