मथुरा: राय थाना क्षेत्र स्थित पडरारी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. दरअसल हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, जिससे परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
बहन की हुई थी शादी
गांव में संजय की बहन की शादी गुरुवार को हुई थी. शुक्रवार दोपहर संजय शादी के कार्यक्रम में उपयोग किए गए सामान, टेंट आदि को वापस करने के लिए ट्रैक्टर पर अपने साथी के साथ रख रहा था.
हाईटेंशन की चपेट में आने से मौत
ट्रैक्टर में सामान रखने के दौरान ऊपर से जा रही बिजली की हाईटेंशन लाइन ट्रैक्टर के ऊपर आ गिरी. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से संजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. करंट की चपेट में आने से उसका साथी भी गंभीर रूप से झुलस गया. ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराने के बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां संजय को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. मृतक संजय के साथी का उपचार चल रहा है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए तहरीर दी है. पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
गम में बदली खुशियां
बेटे की मौत के बाद खुशियों से भरे हुए घर में अचानक से मातम छा गया. गुरुवार को ही मृतक संजय के बहन की शादी हुई थी, जिसके चलते घर में खुशी का माहौल था. वहीं इस घटना के बाद से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.