मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा पुरम एस्टेट कॉलोनी में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है. जानकारी मिली है कि 35 वर्षीय नीरज कुमार शर्मा लॉकडाउन से पहले एक निजी स्कूल में पढ़ाता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूट गई. आर्थिक तंगी के चलते उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली.
दरअसल हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा पुरम एस्टेट कॉलोनी का रहने वाला नीरज कुमार शर्मा लॉकडाउन से पहले एक निजी स्कूल में पढ़ाने के लिए जाया करता था. लॉकडाउन के दौरान नीरज की नौकरी छूट गई. इसके चलते वह दो-तीन महीनों से घर पर ही समय गुजार रहा था. आर्थिक तंगी के कारण नीरज परेशान रहने लगा था. बुधवार रात नीरज रोजाना की तरह अपने कमरे में सोने के लिए गया था. सुबह जब काफी देर तक नीरज अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो नीरज की मां ने उसके कमरे में जाकर देखा. कमरे में नीरज का शव पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था. आनन-फानन में नीरज की मां ने घर में अन्य परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी लगते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है.