मथुराः जनपद के रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक मंगलवार की शाम अमृतसर से नांदेड जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य कोच में चीख-पुकार मचने लगी. यहां एक पगड़ी पहने सिख ने एक युवक पर तलवार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया.
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना ने बताया कि जनपद मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊपरकोट गांव का रहने वाला पवन सचखंड एक्सप्रेस से धौलपुर से मथुरा के लिए आ रहा था. जानकारी के मुताबिक उसी ट्रेन में नांदेड निवासी सरदार मोहन सिंह अमृतसर जा रहे थे. इसी दौरान मोहन सिंह का पवन से सिगरेट पीने को लेकर विवाद हो गया. मोहन सिंह उसे सिगरेट पीने को लेकर मना कर रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. इस बीच पवन ने अपने साथियों को फोन कर सूचना दी. जैसे ही ट्रेन मथुरा पहुंची पवन का आरोप है कि मोहन सिंह ने अपनी तलवार से उस पर हमला बोल दिया. इससे पवन के हाथ में गंभीर चोट आई है. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने आरोपी मोहन सिंह को हिरासत में ले लिया है. घटना की जांच की जा रही है.
पवन ने बताया कि मैं अपनी दीदी के घर से आ रहा था. मैं अपनी दीदी को उनके घर देखने के लिए गया था. उनके हाथ में चोट लग गई थी. जब वहां से लौट कर आ रहा था, आगरा से पहले एक सरदार थे जो सबसे ट्रेन में लड़ाई कर रहे थे. वह मुझसे भी लड़ने लगे. वह मुझे तलवार दिखाने लगे. झगड़े के दौरान उन्होंने मेरे सिर पर तलवार मार दी. उन्होंने लात और घूसे मारे और मुझे अभद्र शब्द कहे. इसके बाद मैंने अपने भाई को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. मेरा भाई मथुरा जंक्शन पर पुलिसकर्मियों को लेकर पहुंचा. मैं ट्रेन से उतर ही रहा था कि मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गाड़ी रुकी हुई थी. सरदार जी ने मेरे सिर पर वार किया, बचने के लिए मैंने अपना हाथ आगे कर दिया तो हाथ पर मेरे काफी चोट आई है.