मथुरा: जिला अस्पताल आए दिन चर्चाओं में बना रहता है. फिर चाहे अस्पताल से बच्चा चोरी होने की बात हो चाहे मरीजों को सही से उपचार न मिलने की. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंगाली घाट की रहने वाली गुड्डी के परिजन उसे पेट में दर्द होने की शिकायत पर जिला अस्पताल मथुरा उपचार के लिए लेकर पहुंचे. यहां गुड्डी इलाज के अभाव में पेट में दर्द होने के चलते जमीन पर पड़ी तड़पती रही, लेकिन न ही किसी डॉक्टर ने और न ही किसी अस्पताल के कर्मचारी ने इस ओर कोई ध्यान दिया.
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी या सीएमएस से बात करने का प्रयास किया गया तो मामले की जानकारी न होने की बात कहकर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंगाली घाट की रहने वाली गुड्डी को उसके परिजन पेट में दर्द होने की शिकायत पर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. डॉक्टरों द्वारा भर्ती करने की बात कहते हुए डॉक्टरों ने परिजनों से पहले गुड्डी का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बोला.
जब परिजन गुड्डी को अल्ट्रासाउंड के लिए लेकर पहुंचे तो अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे विभाग के कर्मचारियों द्वारा अल्ट्रासाउंड के लिए इंतजार करने को कहा. इस बीच अस्पताल में किसी भी डॉक्टर, अस्पताल कर्मचारी ने न ही स्ट्रेचर दिया और न ही बैठने की कोई जगह मुहैया कराई, जिसके चलते घंटों तक महिला गुड्डी जमीन पर पड़ी तड़पती रही.
गुड्डी के परिजन फखरुद्दीन ने बताया कि उसके के पेट में बहुत तेज दर्द है. डॉक्टरों ने कहा कि हम भर्ती कर लेंगे, लेकिन पहले अल्ट्रासाउंड कराकर लाओ. जब हम अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पहुंचे हैं तो यहां कहा जा रहा है कि अभी इंतजार करो. कई घंटे हो गए. गुड्डी जमीन पर पड़ी तड़प रही है, लेकिन अभी तक न ही किसी डॉक्टर या कर्मचारी ने देखा और न ही अभी तक अल्ट्रासाउंड के लिए बुलाया गया.
ये भी पढ़ें: मथुरा: कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने पर सीएम ऑफिस ने जारी किया नोटिस