मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. साथ ही घर में रखा कैश सहित आभूषण भी ले गई. पति और परिजनों ने उसको ढूंढने की तमाम कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी.
मामला सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओहावा गांव का है. जहां के रहने वाले शख्स की पत्नी 7 जुलाई को अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र को लेकर खेत पर गई थी. जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान परिजनों ने देखा कि उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र खेत पर ही था. काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चल सका.
ग्रामीणों ने बताया कि महिला को पड़ोसी गांव के रहने वाले कन्हैया के साथ देखा गया था. महिला के पति और उसके परिजन कन्हैया को उसके घर ढूंढने के लिए गए तो कन्हैया भी फरार था. घर से कैश और जेवर भी गायब थे, जिसके बाद परिजनों को विश्वास हुआ कि महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई है. घटना के बाद परिजन सुरीर थाने पहुंचे जहां पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.