ETV Bharat / state

थाने के भीतर आत्मदाह करने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत, जानें पूरी हकीकत.. - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

मथुरा के राया थाना परिसर में अपने ऊपर आग लगाने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला ने पुलिस अधिकारियों के सामने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालने के बाद आग लगा ली थी. जिसके बाद आग से बुरी तरह झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

etv bharat
थाने के भीतर आत्मदाह
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 8:01 PM IST

मथुरा: राया थाना परिसर में अपने ऊपर आग लगाने वाली महिला की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. बीते शनिवार को ही महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी. महिला ने पुलिस अधिकारियों के सामने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालने के बाद आग लगा ली थी. जिसके बाद आग से बुरी तरह झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला राया थाना में आयोजित समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी. बीते कई सालों से न्याय न मिलने को लेकर महिला नाराज थी.

जानकारी के मुताबिक राया थानाक्षेत्र के एक गांव में जुलाई 2017 में गांव के कुछ लोगों ने 45 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ की थी. मामले में महिला ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. लेकिन इस वारदात के करीब चार साल बीत जाने के बाद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिला और वो थाने के चक्कर काटती रही. मामले में न तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और न ही कोई कार्रवाई हुई. इस दौरान आरोपी दबंग महिला के साथ समझौते का दबाव बना रहे थे. जिसको लेकर शनिवार को पीड़ित महिला थाने में आयोजित समाधान दिवस पर पहुंची थी. इस दौरान न्याय न मिलने नाराज महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालने के बाद आग लगाकर आत्मदाह कर लिया.

पीड़ित महिला के आत्मदाह करने के बाद पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आए. जिसके बाद महिला के साथ हुई वारदात को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू की गई. इसके बाद रविवार को पुलिस ने सुरेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. वहीं एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तरफ से लगातार दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- थाना परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, जाने क्या है वजह...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि शनिवार को एक महिला ने आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया था. आग से झुलसी महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया था. रविवार को इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि महिला के साथ हुई घटना को लेकर एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. मामले की जांच एसपी देहात से कराई जा रही है. जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: राया थाना परिसर में अपने ऊपर आग लगाने वाली महिला की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. बीते शनिवार को ही महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी. महिला ने पुलिस अधिकारियों के सामने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालने के बाद आग लगा ली थी. जिसके बाद आग से बुरी तरह झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला राया थाना में आयोजित समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी. बीते कई सालों से न्याय न मिलने को लेकर महिला नाराज थी.

जानकारी के मुताबिक राया थानाक्षेत्र के एक गांव में जुलाई 2017 में गांव के कुछ लोगों ने 45 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ की थी. मामले में महिला ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. लेकिन इस वारदात के करीब चार साल बीत जाने के बाद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिला और वो थाने के चक्कर काटती रही. मामले में न तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और न ही कोई कार्रवाई हुई. इस दौरान आरोपी दबंग महिला के साथ समझौते का दबाव बना रहे थे. जिसको लेकर शनिवार को पीड़ित महिला थाने में आयोजित समाधान दिवस पर पहुंची थी. इस दौरान न्याय न मिलने नाराज महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालने के बाद आग लगाकर आत्मदाह कर लिया.

पीड़ित महिला के आत्मदाह करने के बाद पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आए. जिसके बाद महिला के साथ हुई वारदात को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू की गई. इसके बाद रविवार को पुलिस ने सुरेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. वहीं एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तरफ से लगातार दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- थाना परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, जाने क्या है वजह...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि शनिवार को एक महिला ने आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया था. आग से झुलसी महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया था. रविवार को इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि महिला के साथ हुई घटना को लेकर एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. मामले की जांच एसपी देहात से कराई जा रही है. जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.