मथुरा: वृंदावन कोतवाली के जैत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप मालिक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है. हत्या का कारण नौकर के साले और मृतक की पत्नी में प्रेम संबंध बताया जा रहा है.
क्या है मामला:
- 23 जून की रात जैत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप मालिक राजेंद्र का शव मिलने का मामला सामने आया था.
- बताया जा रहा है कि मृतक राजेंद्र के पेट्रोल पंप पर करुआ नामक व्यक्ति काफी समय से काम कर रहा था.
- करुआ का साला आकाश अक्सर अपने जीजा के पास पेट्रोल पंप पर आता था और राजेंद्र के घर भी आने जाने लगा था.
- इसी दौरान आकाश के पेट्रोल पंप मालिक राजेंद्र की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.
- इसके चलते 23 जून को आकाश ने प्रेमिका और अपने एक साथी संग मिलकर राजेंद्र को घर से दूर ले गया और उसे शराब पिलाने के बाद गोली मार दी.
'23 जून को जैत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक शव मिला था, शव की पहचान राजेंद्र के रुप में हुई है. पुलिस ने हत्या में आरोपी मृतक की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य साथी अभी फरार है'.
- शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा